---विज्ञापन---

केरल में इलाज के दौरान दम तोड़ने वाला युवक था मंकीपॉक्स से संक्रमित, बजी खतरे की घंटी!

तिरुवनंतपुरम: केरल के एक युवक की शनिवार को त्रिशूर में मौत हो गई थी। इसपर अधिक जानकारी देते हुए राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उस शख्स ने विदेश में मंकीपॉक्स के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था। त्रिशूर के पुन्नियूर का मूल निवासी 22 वर्षीय युवक […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 1, 2022 12:16
Share :

तिरुवनंतपुरम: केरल के एक युवक की शनिवार को त्रिशूर में मौत हो गई थी। इसपर अधिक जानकारी देते हुए राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उस शख्स ने विदेश में मंकीपॉक्स के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था।

त्रिशूर के पुन्नियूर का मूल निवासी 22 वर्षीय युवक संयुक्त अरब अमीरात से लौटा था, जिसके कुछ दिनों बाद उनकी त्रिशूर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। सरकार ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में किए गए परीक्षण के परिणामों में उनमें मंकीपॉक्स वायरस की पुष्टि हुई। वहीं, अब मौत के कारण का पता लगाने के लिए एक जांच की जाएगी।

---विज्ञापन---

पहले विदेश में और फिर देश में आए पॉजिटिव
एएनआइ ने आधिकारिक सूत्र से हवाले से कहा, ‘केरल में मरने वाले मरीज का संयुक्त अरब अमीरात में मंकीपॉक्स के लिए टेस्ट पॉजिटिव आया था। वह 22 जुलाई को भारत पहुंचे और 27 जुलाई को उनका टेस्ट मंकीपॉक्स के लिए दोबारा पॉजिटिव आया है। तब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।’

वहीं, हेल्थ मंत्री ने कहा, ‘युवा में मंकीपॉक्स के कोई लक्षण नहीं दिखे। उन्हें इंसेफेलाइटिस और थकान के कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके परिजनों ने शनिवार को ही उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी। मौत की उच्च-स्तरीय जांच की जाएगी क्योंकि मंकीपॉक्स की मृत्यु दर बहुत कम है।’

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Aug 01, 2022 12:16 PM
संबंधित खबरें