---विज्ञापन---

गुमशुदा की तलाश! भोले बाबा के सत्संग में पहुंचा बुजुर्ग गायब, परिवार ने छापे पोस्टर और खोल दी पोल

Hathras Stampede 65 old Man Missing: हाथरस हादसे को हुए कई दिन बीत चुके हैं। भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ से 121 लोगों की मौत हो गई तो वहीं कुछ लोग गुमशुदा हैं। परिजन अभी भी सत्संग में लापता हुए सदस्यों के वापस लौटने की आस लगाए बैठे हैं। मैनपुरी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jul 7, 2024 12:12
Share :
Hathras Stampede Mahavir Singh

Hathras Stampede 65 old Man Missing: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे की कहानियां आज भी सामने आ रही हैं। कई लोगों को अपने परिजनों को खोने का गम है तो कुछ लोग गुमशुदा सदस्य के घर वापसी की आस लगाए बैठे हैं। इसी कड़ी में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की तलाश जारी है।

10 साल से है बाबा में अटूट आस्था

मैनपुरी से ताल्लुक रखने वाले बुजुर्ग महावीर सिंह भी बाबा का सत्संग सुनने गए थे। तब से वे लापता हैं। परिजन महावीर सिंह की तलाश में जुटे हैं। उन्होंने बुजुर्ग की तस्वीर के साथ पोस्टर छपवाए हैं। साथ ही परिजनों ने भोले बाबा की भी पोल खोल दी है। पिछले 10 साल से बाबा में आस्था रखने वाला परिवार अब बाबा को ढोंगी करार दे रहा है।

---विज्ञापन---

महावीर सिंह का मानसिक संतुलन खराब

परिजनों के अनुसार, मैनपुरी के दन्नाहार थाना निवासी महावीर सिंह 21 मई 2024 मंगलवार की दोपहर 3:30 बजे घर से निकले थे। वे बाबा नारायण साकार विश्व हरि का सत्संग सुनने गए थे और तब से घर वापस नहीं लौटे। परिवार का कहना है कि महावीर सिंह का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। उनका परिवार पिछले 10 साल से बाबा में श्रद्धा रखता है, मगर अब परिवार ने बाबा को ढोंगी बताया है।

Hathras Stampede Mahavir Singh

---विज्ञापन---

सेवादारों ने दुत्कार कर भगाया

परिवार का कहना है कि बाबा सूरजपाल पाखंडी और ढोंगी है। अब हम बाबा को नहीं मानते। हम पिछले 10 साल से बाबा के सत्संग में जाते रहे हैं, मगर जब हम महावीर सिंह की गुमशुदगी की बात लेकर बाबा के पास गए तो हमें वहां से दुत्कार कर भगा दिया गया।

बाबा की खोली पोल

महावीर सिंह का पूरा परिवार बाबा के खिलाफ खड़ा हो गया है। परिजनों के अनुसार, बाबा के पास कोई चमत्कार नहीं है। अगर बाबा चमत्कारी होता तो हाथरस जैसी घटना नहीं घटती। बाबा से नाराज परिवार ने महावीर सिंह के गायब होने का पोस्टर छपवाया है, मगर अभी तक महावीर सिंह का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

बता दें कि हाथरस में भोले बाबा उर्फ नारायण हरि विश्व साकार का सत्संग खत्म होने के बाद भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हुए थे। शिकायत दर्ज करते हुए पुलिस ने बाबा के करीबी सेवादार रहे देव प्रकाश मधुकर को हिरासत में ले लिया है। बीते दिन बाबा ने भी वीडियो जारी करते हुए हादसे पर दुख जताया था।

यह भी पढ़ें- फेसबुक पर महिलाओं को गर्भवती होने की गारंटी, फर्जी विज्ञापन केस में नूंह पुलिस ने पकड़े दो ठग

HISTORY

Written By

Sakshi Pandey

First published on: Jul 07, 2024 12:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें