2024 Lok Sabha Election BJP Eyes On Woman Vote Bank: (नई दिल्ली से कुमार गौरव की रिपोर्ट) लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महिला वोटों पर बीजेपी की नजर है। बीजेपी ने इस बाबत महिलाओं पर फोकस करके कई योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लिए जो विशेष जातियां बताई हैं, उसमें भी महिलाओं का जिक्र है। ऐसे में देशभर की महिला वोटरों को अपने पाले में करने के लिए बीजेपी महिला मोर्चा के जरिए महिलाओं तक पहुंच बनाने के लिए कई काम शुरू करने जा रही है।
विजयवाड़ा और एमपी में महिलाओं का सम्मेलन करेगी बीजेपी
बीजेपी विजयवाड़ा और मध्यप्रदेश में महिलाओं का बड़ा सम्मेलन जनवरी के आखिर और फरवरी महीने में करने जा रही है। इनमें से एक कार्यक्रम को पीएम मोदी संबोधित करेंगे तो दूसरे सम्मेलन को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे।
सम्मेलन में पंचायत से पार्लियामेंट तक के जनप्रतिनिधि होंगे शामिल
इस अधिवेशन में पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक के जन प्रतिनिधि शामिल होंगे। आज भी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की बड़ी बैठक हुई, जिसमें चर्चा का मुख्य बिंदु महिला वोटर्स रहे। बैठक में ये तय हुआ कि सेल्फ हेल्फनग्रूप और एनजीओ की महिलाओं को बीजेपी के साथ बड़े स्तर पर जोड़ना है। बीजेपी की महिला मोर्चा इन सब ग्रुप से मिलकर उनको मिशन 2024 और पीएम मोदी के विकसित भारत के विजन 2047 से जोड़ेगी।
सदियों की प्रतीक्षा पर लग रहा है विराम
सदियों के परिश्रम से बन रहा भव्य राम का धाम #MandirWahinBannGaya pic.twitter.com/erj0E6J9VQ— BJP (@BJP4India) January 9, 2024
इतना ही नहीं, आज की बैठक, जिसमें बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय और सभी राज्यों की टीम के साथ-साथ महिला मोर्चा के प्रभारी महामंत्री तरुण चुग, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर और राष्ट्रीय सचिव विजया राहटकर शामिल थे, उसमें फैसला हुआ कि महिला मोर्चा देश भर के वूमेन ट्रैवलर्स से भी मिलेंगी और पीएम मोदी के मिशन के साथ उनको जोड़ने का प्रयास करेंगी। इतना ही नहीं, किन्नर समाज से भी बीजेपी संपर्क साधेगी और उनको बीजेपी से जोड़ने का प्रयास करेगी ।
एक करोड़ लाभार्थी सेल्फी कार्यक्रम
बीजेपी एक करोड़ महिला लाभार्थी सेल्फी कार्यक्रम भी चला रही है। इसके अलावा, बीजेपी महिला मोर्चा के माध्यम से देश भर में स्मार्ट वूमेन कॉन्फ्रेंस भी करेगी। इसमें प्रोफेशनल के साथ-साथ उन सभी महिलाओं को जोड़ा जाएगा, जो किसी भी तरह के ग्रुप को लीड करती हैं। बीजेपी ने अब इस कार्यक्रम के अंतर्गत आरडब्ल्यूए की महिला प्रेसिडेंट को भी जोड़ने का फैसला लिया है। यानि बीजेपी की नजर में वो भी स्मार्ट वूमेन हैं।
फर्स्ट टाइम महिला वोटर्स के लिए कैंपेन चलाएगी बीजेपी
बीजेपी महिला मोर्चा फर्स्ट टाइम महिला वोटर्स से भी संपर्क का कार्यक्रम पूरे देश में चलाएगी। महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी नीतू डबास के मुताबिक, नए वोटर्स को पीएम मोदी के द्वारा महिला के उत्थान और सम्मान के लिए किए गए काम को विस्तार से महिला मोर्चा के कार्यकर्ता बताएंगे। खासकर नए वोटर्स को आंकड़ों के जरिए ये बताया जाएगा कि 2014 से पहले महिलाओं की देश में क्या स्थिति थी और मोदी सरकार के दस साल में महिलाओं के लिए कितना बदलाव हुआ है। बीजेपी देश भर में बीजेपी महिला मोर्चा कवयित्री सम्मेलन भी करेगी, जिसमें कवि, इनफ्यूंसर और कॉलम लिखने वाली महिलाओं को शामिल किया जाएगा।
घमंडिया Alliance के काले कारनामे के एपिसोड-9 में देखिए…
कैसे पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने नौकरी देने के नाम पर पैसे लेकर मेरिट में फेरबदल की, कैसे मेधावी अभ्यर्थियों के नाम मेरिट में पीछे किए और पैसे लेकर अयोग्य अभ्यर्थियों के नाम मेरिट में जोड़ दिए गए। pic.twitter.com/pzqJpjyULV
— BJP (@BJP4India) January 9, 2024
महिला लाभार्थियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
बीजेपी महिला लाभार्थियों का बड़ा सम्मेलन करेंगी, जिसकी तारीख तय होनी बाकी है, लेकिन यह तय है कि पीएम मोदी इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बीजेपी हर लोकसभा इलाके में कम से कम 200 महिलाओं (कमल मित्र) को ट्रेंड कर रही है, जिन्हें मोदी सरकार की तमाम स्कीम मालूम हो। ये महिलाएं जनता के बीच जाएंगी और लाभार्थी महिलाओं से मिलने के साथ ही नए लाभार्थी बनाने का काम भी वो करेंगी।
#ViksitBharatSankalpYatra के दौरान समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार खुद पहुंच रही है और उसे अपनी योजनाओं से जोड़ रही है। ताकि कोई भी हकदार, सरकारी योजना के लाभ से छूटे नहीं। pic.twitter.com/KHesonuMSX
— BJP (@BJP4India) January 9, 2024
कमल मित्र वेबसाइट के जरिए महिलाओं को दी जा रही ट्रेनिंग
बीजेपी ने कमल मित्र वेबसाइट भी बना दिया है। इस वेबसाइट के जरिए ही महिलाओं की ट्रेनिंग चल रही है, फिर वेबसाइट के जरिए परीक्षा भी ली जा रही है। उसके बाद कमल मित्र का सर्टिफिकेट भी महिलाओं को दिया जा रहा है। अभी तक 6500 महिलाएं परीक्षा देकर कमल मित्र बन चुकी है। अब तक 55 हजार महिलाओं ने इस पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है। ये सब परीक्षा पास करने के बाद कमल मित्र बन जाएंगी और अपने-अपने इलाके में लोकसभा चुनाव की तैयारी में उतर जाएंगी।
यह भी पढ़ें:
कौन है लालू यादव की वह बेटी, जिसका Land For Job Scam में आया नाम; ई़डी ने बनाया आरोपी