---विज्ञापन---

कौन है लालू यादव की वह बेटी, जिसका Land For Job Scam में आया नाम; ई़डी ने बनाया आरोपी

Land For Job Scam Lalu Yadav daughter name in ED chargesheet: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन और प्लॉट रजिस्ट्री कराने के मामले में ईडी की तरफ से दाखिल चार्जशीट में लालू यादव की एक और बेटी का नाम सामने आया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 9, 2024 22:36
Share :
lalu yadav daughter hema name in ED chargesheet
Land for Job scam: ईडी की चार्जशीट में लालू यादव की एक और बेटी का नाम (फाइल फोटो)

Land For Job Scam Lalu Yadav daughter name in ED chargesheet: लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ईडी ने  दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें लालू यादव की एक और बेटी हेमा यादव का भी नाम जुड़ गया है। चार्जशीट में ईडी ने कुल सात लोगों को आरोपी बनाया है।

ईडी ने दाखिल की 4800 पन्नों की चार्जशीट

---विज्ञापन---

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन और प्लॉट रजिस्ट्री कराने के मामले में ईडी ने 4800 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती के साथ ही हेमा यादव का भी नाम शामिल किया गया है। इसके अलावा, अमित कत्याल और कुछ अन्य लोगों का भी नाम चार्जशीट में शामिल है।

कौन है हेमा यादव?

लालू यादव की सात बेटियां हैं, जिसमें हेमा यादव भी शामिल हैं। हेमा की शादी हो चुकी है। उनके पति का नाम विनीत यादव है, जो रेवाड़ी में रहते हैं। वे भी एक राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं। हेमा ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उनका इंजीनियरिंग में दाखिल मुख्यमंत्री कोटे से हुआ था। इसके अलावा, हेमा ने रांची के बीआईटी से भी पढ़ाई की है।

लैंड फॉर जॉब स्कैम क्या है?

मामला 2004 से 2009 के बीच का है, जब देश में यूपीए 1 की सरकार थी और लालू यादव रेल मंत्री थे। लालू ने 2008 में नौकरी के बदले अभ्यर्थियों से रिश्वत के रूप में जमीन ली। यह जमीन पटना समेत अन्य जगहों पर ली गई। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि रेलवे की तरफ ग्रुप डी की नौकरी के लिए कोई नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया था। जिन लोगों ने जमीन दी, उन्ही को नौकरी मिली।

सात उम्मीदवारों ने दी जमीन

जब सीबीआई ने जांच की तो पता चला कि लालू यादव के नाम पर पटना में 1.05 लाख वर्ग फीट जमीन है, जिसका सौदा नकद और बेहद कम कीमत पर किया गया। लालू और उनके परिजनों को सात उम्मीदवारों ने जमीन दी, जिसमें से पांच जमीन को खरीद गया था, जबकि दो गिफ्ट दिए गए थे।

यह भी पढ़ें:

Ayodhya Ram Mandir Impact: बिहार के मुस्लिम भी अपने जिले में भव्य राम जानकी मंदिर के निर्माण में जुटे

‘इंडिया गठबंधन में ही कांग्रेस को खत्म करने की साजिश’, गिरिराज सिंह बोले- 10% कम मिल रहीं सीटें

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 09, 2024 09:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें