पूजा खेडकर कांड के बाद गुजरात सरकार हरकत में आई। सरकार ने फिर से गुजरात के पांच IAS अधिकारियों के मेडिकल टेस्ट करने के आदेश दिए। फेक दिव्यांग सर्टिफिकेट के आधार पर सिविल सर्विस में भर्ती होने की शिकायत के आधार पर जांच शुरू हुई। इन अधिकारियों के मेडिकल टेस्ट अहमदाबाद सिविल अस्पताल या राजकोट AIIMS में किए जाने की संभावना है। इन पांच अधिकारियों में से एक अधिकारी राज्य सरकार के उच्च पद पर हैं। IPS और IFS अधिकारियों के EWS सर्टिफिकेट तक की जांच होने की संभावना है। गुजरात सरकार का जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट यह कार्यवाही करेगा।
8 अगस्त की खबरों में आपका स्वागत है। विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई होने के बाद कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि कुश्ती जीत गई और मैं हार गई। लगभग 24 साल लंबे करियर में उन्होंने देश को विश्वस्तरीय प्रतियोगितों में कई पदक दिलाए। उनके संन्यास के बाद अब राजनीति और भी तेज हो गई है। लोकसभा में मोदी सरकार ने वक्फ संशोधित बिल पेश किया, जिसे लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के मुखिया के तौर पर शपथ ग्रहण की।
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मी ठाकरे और उनके बेटे और पार्टी विधायक आदित्य ठाकरे कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के लिए दिल्ली में 10 जनपथ पहुंचे।
पुणे नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पुणे शहर में जीका वायरस के सात और मामले सामने आए। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 73 हो गई।
Maharashtra | Seven more Zika Virus cases reported in Pune City. Total number of cases rises to 73: PMC (Pune Municipal Corporation) Health Officer
— ANI (@ANI) August 8, 2024
वक्फ बिल पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वक्फ प्राॅपर्टी पब्लिक प्राॅपर्टी नहीं है। इसका मतलब मस्जिद और दरगाह की जगह है। उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है हम महिलाओं को मेंबर बनाएंगे क्या सरकार बिलकिस बानो को मेंबर बनाएगी। ओवैसी ने कहा कि यह सरकार मुसलमानों की दुश्मन है।
वक्फ बिल 2024 पर चर्चा के दौरान लोकसभा में सपा ने कहा कि अगर ये बिल पारित होता है जनता सड़कों पर उतर सकती है।
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का विरोध किया।
उन्होंने कहा, "यह विधेयक संविधान पर एक मौलिक हमला है। इस विधेयक के माध्यम से वे यह प्रावधान कर रहे हैं कि गैर-मुस्लिम भी वक्फ गवर्निंग काउंसिल के सदस्य होंगे। यह धर्म की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। इसके बाद आप ईसाइयों, फिर जैनियों का पक्ष लेंगे। भारत के लोग अब इस तरह की विभाजनकारी राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
#watch | Congress MP KC Venugopal opposes Waqf (Amendment) Bill, 2024 in Lok SabhaHe says, "This bill is a fundamental attack on the Constitution…Through this bill, they are putting a provision that non-Muslims also be members of the Waqf governing council. It is a direct… pic.twitter.com/ISzfV2PB6Y
— ANI (@ANI) August 8, 2024
लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का विरोध करते हुए डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा, "यह अनुच्छेद 30 का सीधा उल्लंघन है जो अल्पसंख्यकों को अपने संस्थानों का प्रशासन करने से संबंधित है। यह विधेयक एक विशेष धार्मिक समूह को लक्षित करता है।
केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने वक्फ बिल 2024 को लोकसभा में पेश किया। इसके बाद फिलहाल बिल पर चर्चा शुरू हो गई है। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि वक्फ बिल संविधान की भावना के खिलाफ है। कांग्रेस के अलावा सपा के सांसद भी बिल के खिलाफ है।
आज लोकसभा में पेश किए जाने वाले वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा यह विधेयक वक्फ बोर्ड व्यवस्था के नाम पर हो रहे उत्पीड़न का समाधान प्रदान करने के लिए है। यह समय की मांग है। संविधान के दायरे में यह विधेयक लाया जा रहा है और यह विकास के मार्ग को मजबूत करेगा। इस पर उचित चर्चा होनी चाहिए लेकिन आप इसे रोक नहीं सकते, आप इसे गुमराह नहीं कर सकते
पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। सीपीआई (एम) पश्चिम बंगाल के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम कहा यह हमारे और राज्य तथा देश के उन सभी लोगों के लिए बहुत दुखद समाचार है जो मजदूरों और आम लोगों के बारे में सोचते हैं। एक अच्छे प्रशासक, ईमानदार व्यक्ति, आक्रामक धर्मनिरपेक्ष और ऐसे नेता के रूप में उन्हें खोना हम सभी के लिए एक क्षति है। चूंकि उन्होंने अपना शरीर चिकित्सा विज्ञान के लिए दान कर दिया था, इसलिए हम लोगों को अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद उनके शरीर को अस्पताल को सौंप देंगे।
#watch | Former West Bengal CM Buddhadeb Bhattacharjee passed away at the age of 80.CPI(M) West Bengal State Secretary, Md Salim says, "It's very sad news for us and the state and all those people of the country who think about the labourers and common people... As a good… pic.twitter.com/wPa6iJ2PTU
— ANI (@ANI) August 8, 2024
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई कहा आज हमने पार्टी के लोकसभा सदस्यों की एक बैठक की जिसमें विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे। हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। चाहे वह बांग्लादेश का मुद्दा हो, चीन के बारे में हो, सुप्रीम कोर्ट के फैसले हों या संसद में आज का कामकाज हो। यह एक सकारात्मक चर्चा थी और उन्होंने हम सभी को लोगों के मुद्दे उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। विभिन्न दलों ने सदन में वक्फ (संशोधन) विधेयक पेश किए जाने का विरोध किया है। जब इसे सदन में लाया जाएगा, तो हम अपना रुख स्पष्ट करेंगे कि हम विधेयक का विरोध क्यों कर रहे हैं।
#watch | Deputy Leader of Congress in Lok Sabha, Gaurav Gogoi says, "Today we had a meeting of Lok Sabha members of the party in which the LoP Rahul Gandhi was also present. We discussed different issues - be it the Bangladesh issue, regarding China, judgements of the Supreme… https://t.co/wKwJnBM6Pz pic.twitter.com/nmkteZr0K4
— ANI (@ANI) August 8, 2024
राज्यसभा में विनेश फोगट पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "पूरा देश विनेश फोगट के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री ने कल उन्हें "चैंपियन ऑफ चैंपियंस" कहा और प्रधानमंत्री की आवाज 140 करोड़ लोगों की आवाज है। दुर्भाग्य से, हम इसे सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बांट रहे हैं। दुर्भाग्य से, विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है जिस पर वे चर्चा करना चाहते हों और जिसके लिए सत्ता पक्ष तैयार हो। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत सरकार, खेल मंत्रालय और आईओसी ने सभी मंचों पर समाधान की कोशिश की।
#watch | Speaking in Rajya Sabha on Vinesh Phogat, Union Minister JP Nadda says, "The whole country is standing with Vinesh Phogat. The PM yesterday called her “Champion of champions" and the PM’s voice is the voice of 140 crore people. Unfortunately, we are dividing this between… pic.twitter.com/iWdQM5jv6E
— ANI (@ANI) August 8, 2024
पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य का गुरुवार को 80 साल की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले काफी समय से सांस की बीमारी से जूझ रहे थे।
भारत-बांग्लोदश बाॅर्डर पर बीएसएफ अलर्ट मोड पर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेडिकल ग्रुप के 500-600 लोग भारत में घुसने की फिराक में है। ऐसे में सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है।
महाराष्ट्र के पुणे में बाढ़ के बाद जीका वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पुणे में एक ही दिन में 7 नए मरीज मिले हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि इन 7 में 6 मरीज गर्भवती महिलाएं हैं। बता दें कि पुणे शहर में जीका वायरस के कुल मामले बढ़कर 73 हो गए हैं। वहीं अब इस वायरस के कारण 4 मरीजों की मौत हो चुकी है। पुणे में अब तक जीका वायरस से 73 मरीज संक्रमित हो चुके हैं।
बीजेपी ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत 7 सांसदों को आम के कार्टन भिजवाए हैं। ये आम पाकिस्तान दूतावास की ओर से भिजवाए गए हैं। जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी दूतावास ने राहुल गांधी, कपिल सिब्बल, शशि थरूर, मोहिब्बुल्लाह नदवी, जिया उर रहमान बर्क, अफजाल अंसारी और इकरा हसन के नाम शामिल हैं।
भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने #parisolympics2024 में महिलाओं की 49 किलोग्राम भारोत्तोलन स्पर्धा में चौथा स्थान प्राप्त करने पर कहा कि मैंने देश के लिए पदक जीतने की पूरी कोशिश की, लेकिन आज मैं चूक गई। यह खेल का एक हिस्सा है, हम सभी कभी जीतते हैं और कभी हारते हैं। अगली बार मैं देश के लिए पदक जीतने के लिए और अधिक मेहनत करूंगी। मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगी और अगले मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी।
#watch | Paris: Indian Weightlifter Mirabai Chanu speaks on finishing 4th in women's 49 kg weightlifting event at #parisolympics2024 She says, "I tried my best to win a medal for the country but I missed it today...It is a part of the game, we all sometimes win and sometimes… pic.twitter.com/hPyYCt7AOL
— ANI (@ANI) August 7, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू न्यूजीलैंड की राजकीय यात्रा पर वेलिंगटन पहुंचीं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार को न्यूजीलैंड पहुंचीं।
#watch | President Droupadi Murmu arrived in Wellington on a State Visit to New Zealand.President Droupadi Murmu arrived in New Zealand on Wednesday on the second leg of her three-nation tour pic.twitter.com/L8xGiWedaX
— ANI (@ANI) August 8, 2024
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने ट्वीट कर कहा हमारी सरकार ने फैसला किया है कि विनेश फोगट का स्वागत और सम्मान पदक विजेता की तरह किया जाएगा। हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, पुरस्कार और सुविधाएं देती है, वे सभी विनेश फोगट को भी कृतज्ञतापूर्वक दी जाएंगी।
Haryana CM Nayab Singh Saini tweets, "...Our government has decided that Vinesh Phogat will be welcomed and felicitated like a medalist. All the respect, rewards and facilities that the Haryana government gives to the Olympic silver medalist will be gratefully given to Vinesh… pic.twitter.com/PS0uAkq9l0
— ANI (@ANI) August 8, 2024
केंद्र सरकार आज वक्फ बोर्ड एक्ट पर संशोधन बिल संसद में पेश कर सकती है। ऐसे में आज दोनों सदनों की कार्यवाही काफी हंगामेदार हो सकती है। बता दें कि इस संशोधन के जरिए सरकार वक्फ बोर्ड से सभी संपत्तियों के मालिकाना हक का रिव्यू करेगी और इससे प्राप्त होने वाले राजस्व की भी समीक्षा कर सकेगी।