---विज्ञापन---

भोजन के बाद 5 योग करने से पाचन होता है दुरुस्त, दूर होंगी पेट से जुड़ी समस्याएं

Yoga After Eating: अकसर लोगों को ये शिकायत रहती है कि भोजन करने का बाद खाया हुआ खाना सही से पचता नहीं है। ऐसे में कुछ योगासन आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 24, 2023 21:36
Share :
Yoga asanas after a meal with pictures Yoga asanas after a meal for weight loss Yoga asanas after a meal benefits when to do yoga after eating what happens if we do yoga after eating yoga after dinner for weight loss which asana can be practiced immediately after eating food yoga poses after eating too much
Image Credit: Freepik

Yoga After Eating: किसी भी बीमारी या समस्या में आराम पाने के लिए योग (Yoga) हेल्प कर सकता है. यह हेल्दी रहने का सबसे बेहतर ऑप्शन है। यहां तक कि डॉक्टर भी रात के खाने के बाद हल्के-फुल्के योग करने की सलाह देते हैं। कई बार दवाइयों से साइड इफेक्ट भी हो जाते हैं। मगर ठीक तरह से योगा करने से फायदे ही फायदे मिलते हैं। अगर बात की जाए बेहतर पाचन (Digestion)की, तो कुछ ऐसे योगासन हैं, जो पाचन को स्ट्रांग बनाने में मदद कर सकते हैं। ये हल्के व्यायाम पाचन तंत्र को वापस पटरी पर लाने में हेल्प कर सकते हैं और आपको ज्यादा एनर्जेटिक महसूस करा सकते हैं।

वज्रासन (Vajrasana)

---विज्ञापन---

खाने के तुरंत बाद 15 मिनट करें ये योग, पेट की चर्बी होगी | what happens if  we do vajrasana daily | HerZindagi

वज्रासन खाना खाने के बाद शुरू करने का सही तरीका है। घुटने टेकें और अपनी कमर को सीधी रखते हुए अपनी एड़ियों पर बैठें। हाथों को अपने घुटनों पर रखें और धीमी- धीमी सांसें लेते रहें। यह आसन करने से पेट में ब्लड फ्लो करता है और सूजन को कम करके पाचन में मदद करता है।

---विज्ञापन---

उर्ध्व प्रसार पदासन (Urdhva Prasarita Padasana: legs up the wall pose)

Premium Photo | A beautiful young girl stands in the urdhva prasarita  padasana pose on a white background

यह योगा आपके पाचन को शांत करने का एक शानदार तरीका है। इस योग में दीवार के पास अपनी बगल को छूते हुए बैठें। अपनी पीठ के बल लेट जाएं, अपने पैरों को दीवार से लगाकर ऊपर उठाएं। अपनी बाजुओं को बगल में आराम दें। 5-10 मिनट तक इसी पोजीशन में रहकर गहरी सांस लें।

ये भी पढ़ें- Eczema को खुजली की समस्या समझना सही? जानिए अंतर, प्रकार और इलाज

सुप्त बद्ध कोणासन (Supta Baddha Konasana)

Premium Photo | Woman doing supta baddha konasana on bed in the morning  warming up

अपनी पीठ के बल लेट जाएं और अपने पैरों के तलवों को एक साथ लाएं, जिससे घुटने बाहर की ओर रहें। अपने हाथों को अपने पेट पर या आंखों पर रखें और 5 से 10 मिनट तक गहरी सांस लें। यह योगा भी आपके पेट के लिए बेस्ट है।

गोमुखासन (Gomukhasana)

Premium Photo | Beautiful athletic girl in a black suit doing yoga  gomukhasana asana pose cow's head isolated on white background

पेट के तनाव को दूर करने और पाचन को बढ़ावा देने के लिए गोमुखासन सबसे अच्छा है। यह पेट की मांसपेशियों को फैलाता है, उनके काम करने को बढ़ावा देता है। इस योगा में अपने पैर फैलाकर बैठें। अपने राइट घुटने को मोड़ें और इसे अपने लेफ्ट घुटने के ऊपर रखें। अपने लेफ्ट हाथ को ऊपर उठाएं, मोड़ें और अपने राइट हाथ को अपनी पीठ के पीछे ले जाएं। अपने हाथों को पकड़ने की कोशिश करें। अगर आप नहीं कर सकते हैं, तो एक पट्टा का प्रयोग करें और गहरी सांस लें।

शवासन (Shavasana)

Shavasana Savasana Images - Free Download on Freepik

योग पूरा करने के बाद, आराम करना जरूरी है। अपनी पीठ के बल लेट जाएं, अपनी आंखें बंद कर लें और गहरी सांस लेने पर ध्यान करें। शवासन ओवरऑल आराम देता है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Nov 24, 2023 09:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें