---विज्ञापन---

Yoga Asanas For Stay Fit: नहीं होगें बूढ़े, 50 की उम्र में भी दिखेंगे जवां, बस कर लें ये योगासन

Yoga Asanas For Stay Fit: हर किसी को फिट रहना पसंद हैं। इसके लिए लोग ना जाने कितने तरीके अपनाते हैं, लेकिन फिर भी फिट नहीं रह पाते हैं। फिट रहने के लिए योगा एक बेहतर तरीका है। इसको नियमित करने से आपको कई फायदे मिलते हैं। इसलिए आज हम फिट रहने के लिए कुछ […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Mar 27, 2023 12:32
Share :
Yoga Asanas For Stay Fit
Yoga Asanas For Stay Fit

Yoga Asanas For Stay Fit: हर किसी को फिट रहना पसंद हैं। इसके लिए लोग ना जाने कितने तरीके अपनाते हैं, लेकिन फिर भी फिट नहीं रह पाते हैं। फिट रहने के लिए योगा एक बेहतर तरीका है।

इसको नियमित करने से आपको कई फायदे मिलते हैं। इसलिए आज हम फिट रहने के लिए कुछ योगासन लेकर आए हैं, जिससे आप फिट रह सकते हैं और लंबे समय तक बुढ़ापे से दूर रहते हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि किन योगसन को करने से आप फिट रह सकते हैं।

---विज्ञापन---

इन योगासन को करने से लंबे समय तक रहेंगे बुढ़ापे से दूर

1. पार्श्व कोणासन

इस योगा को करने के लिए आपको सबसे पहले अपने पैरों को फैलाना है। इसके बाद आप अपने दाहिने पैर को दाहिनी ओर मोड़ें, साथ ही दाहिने घुटने को मोड़ें और अपना बायां पैर सीधा रखें।

---विज्ञापन---

इसके बाद अपनी बांहों को बगल में फैलाते हुए उठाएं। साथ ही दाहिनी हथेली लाएं और इसे दाहिने पैर के सामने रखें। इसके बाद बाएं हाथ को आकाश की ओर बढ़ाएं और बाईं हथेली को ऊपर की ओर देखें और दूसरी तरफ दोहराएं।

और पढ़िए – Methi Water For Hair: डैंड्रफ और खुजली ही नहीं, बालों की इन प्रॉब्लम को भी जड़ से मिटा देता है ‘मेथी का पानी’

2. पादंगुष्ठासन

इस आसन को करने के लिए आपको बैठने की स्थिति से अपने दोनों पैरों को ऊपर उठाना है। इसके बाद आप पैर की उंगलियों को पकड़ें, श्वास लें और बांहों को सीधा करते हुए देखें। इसके बाद सांस छोड़ें और आगे की ओर मोड़ें।

ध्यान रहें कि इस पूरे अभ्यास के दौरान आपको अपने पैरों और घुटनों को सीधा रखने की कोशिश करना है। यदि नए हैं, तो आपको इसे पूरा करने के लिए घुटनों को थोड़ा मोड़ना पड़ सकता है। साथ ही अभ्यास के साथ धीरे-धीरे अफने घुटनों को सीधा करना की कोशिश करें।

3. वशिष्ठासन

इसको करने के लिए आपको संतुलन आसन (प्लैंक) से शुरुआत करनी हैं।साथ ही बाईं हथेली को जमीन पर मजबूती से रखते हुए, दाहिने हाथ को फर्श से हटा दें। इसके बाद दाहिनी ओर मुड़ें और दाहिने पैर को फर्श से उठाकर बाएं पैर के ऊपर रख लें और दाहिना हाथ ऊपर उठाएं।

इसके बाद दोनों घुटनों, एड़ियों और पैरों को एक दूसरे के संपर्क में रखें। इसके बाद ये सुनिश्चित जरूर कर लें कि दोनों हाथ और कंधे एक सीधी रेखा में हों और फिर सिर घुमाएं और दाहिने हाथ को देखें। इसके बाद इस आसन में कुछ देर रुकें और बाईं ओर भी ऐसा ही दोहराएं।

और पढ़िए – Fruits for Kidney Stone: खाएं ये फल और पथरी के दर्द से पाएं हमेशा के लिए छुटकारा, आज से ही डाइट में करें शामिल

4. सावित्री आसन

इस आसान को करने के लिए आपको सबसे पहले अपने घुटनों को टेकना हैं और बांहों को ऊपर उठाना हैं। इसके बाद आप आगे की ओर देखें। साथ ही हाथ, रीढ़, कूल्हे और जांघ एक सीधी रेखा में होने चाहिए। इसके बाद सामान्य रूप से पकड़ें और सांस लें।

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 24, 2023 03:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें