Thursday, 18 April, 2024

---विज्ञापन---

Fruits for Kidney Stone: खाएं ये फल और पथरी के दर्द से पाएं हमेशा के लिए छुटकारा, आज से ही डाइट में करें शामिल

Fruits for Kidney Stone: आज के समय में पथरी एक बहुत आम-सी समस्या बन गई है। अधिकतर लोग इस परेशानी से पीड़ित हैं और तरह-तरह के इलाज अपनाते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी लोगों को इस परेशानी से निजात नहीं मिलती। शरीर में पथरी होने का मुख्य कारण खराब लाइफस्टाइल और खान-पान है, जिससे किडनी […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Mar 27, 2023 12:33
Share :
Fruits for Kidney Stone
Fruits for Kidney Stone

Fruits for Kidney Stone: आज के समय में पथरी एक बहुत आम-सी समस्या बन गई है। अधिकतर लोग इस परेशानी से पीड़ित हैं और तरह-तरह के इलाज अपनाते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी लोगों को इस परेशानी से निजात नहीं मिलती।

शरीर में पथरी होने का मुख्य कारण खराब लाइफस्टाइल और खान-पान है, जिससे किडनी में अधिक मात्रा में मिनरल्स जमा हो जाते हैं, जो पथरी बना देते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे फलों को लेकर आए हैं, जो इससे राहत देते हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि किन फलों के सेवन से इस परेशानी में राहत मिलती हैं।

और पढ़िए –Weight loss TIPS: ये पानी घटा देगा पेट की जिद्दी चर्बी…बढ़ेगी इम्युनिटी, मिलेंगे 6 जबरदस्त फायदे, बस ऐसे करें सेवन

इन फलों के सेवन से पथरी से मिलेगी निजात

1. कैल्शियम से भरपूर फलों का करें सेवन

पथरी में कैल्शियम से भरपूर फलों का सेवन करने से बहुत फायदा होता है। कई बार ऐसा भी होता है कि उच्च कैल्शियम वाले खाद्य पदार्थों और सामान्य डेयरी सेवन से कैल्शियम पथरी बनने के आपके जोखिम को कम कर देता है।

कैल्शियम से भरपूर फलों को खाने के लिए आप अपनी डाइट में जामुन, कीवी, अंजीर और काले अंगूर जैसे फलों को शामिल कर सकते हैं। इससे आपको फायदा होगा।

2. खट्टे फलों से मिलेगा फायदा

पथरी की परेशानी के लिए खट्टे फल बहुत फायदेमंद होते हैं, इनमें मौजूद विटामिन सी पथरी को पिघलाने में मदद करता है। साथ ही खट्टे फलों और जूस में साइट्रिक एसिड होता है, जिससे आपको फायदा होता है। इसके लिए आप अपनी डाइट में संतरा, मौसंबी, अमरूद और अंगूर जैसे फलों को शामिल कर सकते हैं। इससे आपको फायदा होगा।

और पढ़िए – Uric Acid Home Remedies: अदरक, लहसुन, एलोवेरा, नींबू, अजवाइन…ये पांच चीजें जड़ से खत्म कर देती हैं यूरिक एसिड की प्रॉब्लम, कैसे करें इस्तेमाल?

3. पानी वाले फल खाने से मिलेगा फायदा

पथरी से निजात पाने के लिए आपको पानी से भरपूर फलों का सेवन करना चाहिए। इसके लिए आप नारियल पानी, तरबूज और खरबूज जैसे फलों का सेवन कर सकते हैं। साथ ही आप इनका जूस भी पी सकते हैं।

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 23, 2023 05:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें