Vaginal Itching Home Remedies: वेजाइना (Vagina) में खुजली आने की समस्या कर किसी को परेशान करती है और कभी-कभी ऐसे टाइम पर होती है कि सबके सामने शर्मिंदा भी होना पड़ता है। इसके अलावा जलन की समस्या, वजाइना में दर्द और तेज खुजली होती है।
यह आमतौर पर 16 से 30 की उम्र में ये परेशानी कई अधिक पाई जाती है। इसके होने के पीछे भी कई कारण भा मौजूद रहते हैं। आइए जानें क्या है वजाइना में खुजली और इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर इस परेशानी राहत पा सकते हैं।
वजाइना में इचिंग के कई कारण हो सकते हैं, जैसे-
वजाइना इंफेक्शन
वजाइना में फंगल इन्फेक्शन (Yeast Infection), बैक्टीरियल इन्फेक्शन और ट्रिचोमोनाइडिस (Environmental Infection) जैसे इन्फेक्शन की वजह से इचिंग का कारण हो सकती हैं।
एलर्जी
वजाइना के भाग में एलर्जिक रिएक्शन से भी इचिंग हो सकती है।
स्किन समस्या
स्किन के रिएक्शन, डर्माइटाइटिस या अन्य स्किन से जुड़ी समस्याएं भी इचिंग का कारण बन सकती हैं।
डायबिटीज
डायबिटीज के मरीजों में इंफेक्शन के खतरे बढ़ जाते हैं, जो ज्यादातर वजाइना इचिंग का कारण बन सकते हैं।
वजाइना में खुजली और इचिंग से राहत दिलाएंगे नेचुरल घरेलू नुस्खे-
दही (Curd)
दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स आपकी वजाइना के यूनिट्स को संतुलित रखने में मदद कर सकते हैं। एक गिलास दही को अच्छी तरह वजाइना पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।
नीम का पानी (Neem Water)
नीम के पानी से बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन से राहत मिल सकती है। एक गिलास पानी में नीम के पत्ते उबालें और इस पानी से योनि को साफ करें।
तुलसी (Holy Basil)
तुलसी के पत्ते पीसकर उनका रस निकालें और इसे वजाइना लगाएं। तुलसी के रस में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण वजाइना के संतुलन को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।
तेजपत्ता (Bay Leaves)
एक कप पानी में तेज पत्ता उबालें। जब पानी आधा रह जाए, इसे ठंडा कर लें और वजाइना को साफ करें। तेज पत्ते में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो इंफेक्शन से लड़ने में मदद कर सकते हैं।
सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar)
एक बड़ा चम्मच एप्पल सिरका को एक गिलास पानी में मिलाएं। इसे वजाइना पर लगाएं और 15-20 मिनट रखें और बाद वॉश करें। सेब के सिरके में एंटीफंगल गुण पाएं जाते हैं, जो इंफेक्शन को कम करने में हेल्प कर सकते हैं।
सावधानी बरतें
इन घरेलू उपायों का प्रयोग करने से पहले, आपको अपने डॉक्टर या गाइनेकोलॉजिस्ट से सलाह करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- सिर दर्द चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये 7 घरेलू नुस्खे
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।