Relationship Between Men and Women: सोचिए कि आपका पार्टनर रात को 2 बजे बालकनी में है और फोन पर किसी के साथ बात कर रहा है या कर रही है। साथ ही आपको यह भी पता है कि आपके पार्टनर का किसी के साथ अफेयर रहा है। हालांकि पार्टनर के मुताबिक अब एक्स के साथ कोई रिलेशन नहीं है। ऐसे में आपके दिमाग में पार्टनर को लेकर क्या ख्याल आएगा? अहमदाबाद के डॉक्टर सार्थक दवे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके इस बारे में नई बहस शुरू कर दी है।
पुरुषों को ज्यादा चिंता
वीडियो में डॉ. सार्थक कहते हैं कि अगर महिला को अपने पार्टनर के एक्स के बारे में पता है तो वे परेशान नहीं होती हैं। उन्हें लगता है कि वह उनका पास्ट था। आज उनकी पार्टनर का उनके साथ ऐसा कोई रिश्ता नहीं है। वहीं पुरुषों के मामले में यह बिल्कुल उलट है। वीडियो में डॉ. सार्थक बताते हैं कि अगर किसी पुरुष की महिला पार्टनर पास्ट में किसी और शख्स के साथ रिलेशनशिप में रही है तो पुरुषों को अपनी पार्टनर का पास्ट हमेशा सताता है। उनके इस वीडियो ने इस बात को लेकर एक नई बहस शुरू कर दी है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
लोग बोले- महिलाएं जन्म से ही ऐसी होती हैं
डॉ. सार्थक के इस वीडियो पर काफी लोगों के कमेंट आए हैं जिसमें उन्होंने महिलाओं और पुरुषों की भावनाओं के बारे में बताया है। एक ने लिखा है, ‘ महिलाओं को यही सिखाया जाता है कि जो हो गया उसे भूल जाओ। वैसे भी महिलाएं जन्म से ही चीजों को एडजस्ट करना सीख जाती हैं।’
एक शख्स ने कमेंट किया है- पुरुष लॉजिकली सोचते हैं जबकि महिलाएं इमोशनल होती हैं। पुरुषों को लगता है कि अगर उनकी पार्टनर अपने एक्स को पहले धोखा दे चुकी है तो वह मेरे साथ भी ऐसा कर सकती है। एक शख्स ने कमेंट किया है कि महिलाएं अपने पुरुष पार्टनर के एक्स के बारे में जानकर पहले से कुछ नहीं कहतीं। बार में वह बात-बात पर ताने मारती हैं। हालांकि कुछ यूजर्स ने डॉक्टर सार्थक की इस बात को गलत भी बताया है। उन्होंने कहा है कि एक्स का डर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को ज्यादा सताता है।
पार्टनर के एक्स के बारे में ऐसे करें डील
अगर आपको आपके पार्टनर के एक्स के बारे में पता है और यह जानकारी खुद पार्टनर ने दी है तो पार्टनर पर शक करने से बचें। कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि न चाहकर भी पार्टनर पर शक पैदा हो जाता है। ऐसी स्थिति से ऐसे निपटें:
- अगर पार्टनर रात में अकेला बात कर रहा है तो उसे करने दें। वहां जाकर जासूसी न करें। सुबह पूछ सकते हैं कि रात बालकनी में बहुत देर लगा दी। किसी से जरूरी बात कर रहे थे क्या। इसके बाद पार्टनर खुद ही सारी बात बता देगा।
- कई बार पार्टनर घर में अकेला रहना चाहता है। हो सकता है कि उस पर काम या बिजनेस का कोई प्रेशर हो। ऐसे में पार्टनर को स्पेस दें और कहें कि वह हमेशा आपके साथ है। जब भी जरूरत हो, बुला लेना।
- अगर पार्टनर आपसे अपने एक्स के बारे में बात करे तो उसकी बातें ध्यान से सुनें। हो सकता है कि पार्टनर के मन में ऐसी कोई बात हो जिसे वह किसी के साथ शेयर करना चाहता हो। उसकी इस बातचीत का हिस्सा बनें और पार्टनर को अहसास दिलाएं कि आप उसके करीब हैं और रहेंगे।
यह भी पढ़ें : रिलेशनशिप में बार-बार हो रहे हैं मनमुटाव, इन टिप्स को अपनाकर करें रिश्ते को मजबूत
आपकी समझ जरूरी
क्लिनिकल साइकॉलजिस्ट प्रीति श्रीवास्तव बताती हैं कि ऐसे मामलों में महिलाएं पहले से तैयार रहती हैं। साथ ही वे मानसिक रूप से भी मजबूत भी होती हैं। वहीं काफी पुरुष आज भी ऐसे हैं जो महिलाओं के ऑफिस से देरी से घर आने पर टोका-टोकी करते हैं। दूसरी तरफ महिलाएं इन चीजों से दूर रहती हैं और वह काफी चीजों को लेकर पहले से ही माइंडसेट बनाकर रहती हैं। मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट अजय वर्मा कहते हैं कि कई बार लोगों के दिमाग में चलता रहता है कि उनका पार्टनर कहीं धोखा न दे दे। इससे बचने के लिए दोनों पार्टनर के बीच आपसी समझ जरूरी है। पार्टनर का किसी से रात में अकेले बात करना या मोबाइल में खोए रहना या पार्टनर की यादों से जुड़े गाने सुनना आदि का मतलब यह नहीं होता कि वह अपने नए पार्टनर को छोड़ देगा। हालांकि यह विचार दोनों में से किसी भी पार्टनर के मन में आ सकते हैं। ऐसा जब भी हो तो बैठकर बात करें और पार्टनर को बताएं कि वह हर वक्त और हर तरह से आपसे जुड़ा है।