Urine Test Detect Cancer: एक किट के जरिए जैसे प्रेग्नेंसी टेस्ट का पता चलता है ठीक उसी तरह अब कैंसर की बीमारी का भी पता जल्द चल सकेगा। बहुत जल्द यूरिन टेस्ट से कैंसर का पता चलेगा और इससे इलाज में एक नया परिवर्तन आएगा। इसके लिए किट के द्वारा सिंपल यूरिन टेस्ट किया जाएगा और अलग-अलग तरह के कैंसर का पता चल जाएगा।
दरअसल, एक अमेरिकन रिसर्चर ने इसके लिए नैनोपार्टिकल सेंसर बनाया है जो तेजी के साथ कैंसर की जांच कर लेगा। इसी तरह नैनोपार्टिकल किट में यूरिन की एक या दो बूंद डालकर, कुछ ही सेकेंड में पता चल जाएगा कि कैंसर है या नहीं।
नैनोपार्टिकल सेंसर से होगी अलग-अलग प्रकार के कैंसर की पहचान
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसका सेंसर भी प्रेग्नेंसी किट में लगे सेंसर की तरह ही होगा। यह सेंसर कैंसर के अलग-अलग प्रकार के कैंसर की जांच करके,पहचान कर लेगा। अगर इलाज के बाद दोबारा फिर ट्यूमर उभरता है तो भी यह सेंसर पता लगा लेगा। नैनोपार्टिकल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह ट्यूमर की पहचान कर सके।
चूहों पर ट्रायल रहा सफल
चूहों पर इस सेंसर का ट्रायल सफल रहा है। चूहों पर ट्रायल करने पर पांच अलग-अलग एंजाइम पता लगाया गया है। अब इंसानों पर भी इसका क्लिनिकल ट्रायल किया जाएगा। इस नैनोपार्टिकल सेंसर को मेसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) के इंजीनयरों ने डिजाइन किया है, इससे कई प्रकार के कैंसर प्रोटीन की पहचान हो सकती है।
दरअसल, जब कोई सेल्स कैंसर सेल्स में बदलजाता है तो वहां से DNA का छोटा सीक्वेंस निकलता है और यह पेशाब के रास्ते निकल जाता है। जब वैज्ञानिक कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का पता लगा लेंगे तो इससे कैंसर पीड़ित मरीज का जीवन बढ़ेगा साथ ही इलाज जल्द से जल्द शुरू किया जा सकता है।
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।