Health Sign on your Face: आजकल की खराब लाइफस्टाइल के कारण व्यक्ति कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाता है। लेकिन बीमारी होने से पहले हमारा शरीर कई संकेत देता है। कई बार तो चेहरा देखकर भी पता चल जाता है कि व्यक्ति की तबीयत खराब है। क्या आपको पता है चेहरा आपके स्वास्थ्य के बारे में बहुत कुछ बताता है? स्वास्थ्य खराब होने पर चेहरा बेजान हो जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि चेहरे पर दिखने वाले संकेत किन बीमारियों की ओर इशारा करते हैं।
चेहरे का पीला होना
अगर आपका चेहरा सामान्य से ज्यादा पीला हो रहा है तो ये पीलिया का संकेत हो सकता है। ये बीमारी तब होती है जब शरीर में रेड ब्लड सेल्स की कमी होती है। ये बीमारी किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है। अगर आपको चेहरे पर ये संकेत दिखे तो एक बार डॉक्टर के पास जाकर जरूर चेकअप करवा लें।
ये भी पढ़ें- खाली पेट अदरक का पानी पीने के 5 नुकसान, बीमारियों को खुद देंगे न्योता
स्किन ड्राई होना
सर्दियों में स्किन का ड्राई होना आम है लेकिन गर्मियों में नहीं। ये शरीर में पानी की कमी के वजह से होता है। इसके अलावा अगर आपके होंठ भी फट रहे हैं तो ये गंभीर बीमारी जैसे थायराइड और डायबिटीज के लक्षण हो सकते हैं।
चेहरे पर सूजन आना
चेहरे पर सूजन आम इंफेक्शन और छोटी-मोटी बीमारी का संकेत हो सकता है। इसके अलावा कई बार ये किडनी की समस्या की तरफ भी इशारा करता है।
नए-नए तिल आना
अगर आपके चेहरे पर अचानक से तिल आ रहे हैं और उसमें खुजली और दर्द भी हो रहा है तो ये कैंसर का संकेत हो सकता है। ऐसी स्थिति में एक बार डॉक्टर से जरूर बात करें।
पलकों के ऊपर या नीचे निशान होना
कई बार लोगों की पलकों के ऊपर या नीचे वाले हिस्से में पीले रंग के थक्के बन जाते हैं, जिसे जैंथेलास्टेमा कहा जाता है। कोलेस्ट्रॉल के कारण बने ये थक्के बताते हैं कि आपको हार्ट से जुड़ी समस्या हो सकती है।
ये भी पढ़ें- घर पर मिलेगा पार्लर जैसा ग्लो, बस 1 हफ्ते तक लगाएं ये 5 चीजें