हेल्दी लाइफ के लिए शरीर का हेल्दी रहना भी जरूरी होता है। मगर आजकल की तेज-तर्रार जिंदगी और अनहेल्दी खानपान के कारण हम कई बीमारियों का शिकार हो सकते हैं, जिनका पता हमें समय पर भी नहीं चल पाता है। इसलिए, साल में एक बार मेडिकल चेकअप करवाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। ये टेस्ट आपको कई गंभीर बीमारियों से बचने और उन्हें जल्दी पहचानने में मदद करते हैं। अमीरा शाह बता रही हैं कि लिवर, किडनी, ब्लड शुगर की जांच के अलावा भी हमें 5 ऐसे टेस्ट हैं, जिन्हें साल में 1 बार करवाने ही चाहिए।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
मेट्रोपोलिस की चेयरपर्सन अमीरा शाह बताती हैं कि सालाना बॉडी टेस्टिंग हेल्दी रहने का एक टूल है। साल में 1 बार सही से पूरे शरीर की जांच करवाने से हम भविष्य के लिए भी प्रिपेयर हो जाते हैं और अपनी हेल्थ के प्रति भी जागरुक हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें-Acidity के मरीजों को भी हो सकता है कैंसर! एक्सपर्ट का दावा कितना सही?
इन 5 टेस्ट को जरूर करवाएं
1. थायरॉयड टेस्ट
थायरॉयड ग्लैंड्स का असंतुलन शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित कर सकता है। यह वजन बढ़ने, थकावट, स्किन के रंग में बदलाव और मेंटल हेल्थ पर भी असर डाल सकता है। इसलिए, साल में एक बार थायरॉयड टेस्ट करवाना जरूरी है, ताकि आप समय से ही सावधानियां बरत लें।
View this post on Instagram
2. विटामिन टेस्ट
हमें अपनी बॉडी का मल्टीविटामिन टेस्ट भी जरूर करवा लेना चाहिए। इस टेस्ट की मदद से हमें इस बात का पता चलेगा कि कहीं हमारा शरीर किसी विटामिन डेफिशिएंसी से तो नहीं जूझ रहा है। खासतौर पर विटामिन-डी और बी-12 इनमें सबसे अहम होते हैं।
3. जेनेटिक डिसऑर्डर
जेनेटिक बॉडी डिसऑर्डर्स की समस्या इन दिनों काफी कॉमन हो गई है। इसलिए, आपको साल में एक बार जेनेटिक प्रॉब्लम्स से सुरक्षा के लिए इस टेस्ट को भी करवा लेना चाहिए। कई बार कुछ जेनेटिक हेल्थ इश्यू माता-पिता को नहीं होते हैं, लेकिन बच्चों को हो जाते हैं, ऐसे में आपको ये टेस्ट फायदेमंद रहेगा।
4. एलर्जी टेस्ट
अगर फैमिली में किसी को कोई Allergy है, जिसे फैमिली एलर्जी भी कहते हैं, तो आपको इस टेस्ट को करवाना चाहिए। एलर्जी कई बार माता-पिता या अन्य फैमिली मैंबर की तुलना में बच्चों को ज्यादा परेशान कर सकती है।
5. कैंसर
अगर फैमिली में किसी को कैंसर हो चुका है, तो आपको साल में 1 से 2 बार कैंसर स्क्रीनिंग की जांच जरूर करवानी चाहिए। इस टेस्ट की मदद से आप इस बीमारी के होने और न होने के बारे में समय रहते जान पाएंगे।
ये भी पढ़ें- खराब ओरल हाइजीन का न्यूरो सिस्टम पर क्या असर पड़ता है?
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।