---विज्ञापन---

Home Remedies For Throat Pain: बदलते मौसम में जल्दी हो जाता है गला खराब, तो तुरंत आराम दिलाएंगे ये घरेलू उपाय

Throat Infection: विंटर सीजन आते ही गले में खराश और गर्द की समस्या होना बहुत आम बात है। ऐसे में ठंडी हवा या कुछ ठंडा खाने की वजह से आपका गला एकदम से चोक हो जाता है। आमतौर पर गला खराब होने पर लोग गर्म पानी या गर्म चीजों का सेवन शुरू कर देते हैं। […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Oct 19, 2022 16:32
Share :
Throat Pain
Throat Pain

Throat Infection: विंटर सीजन आते ही गले में खराश और गर्द की समस्या होना बहुत आम बात है। ऐसे में ठंडी हवा या कुछ ठंडा खाने की वजह से आपका गला एकदम से चोक हो जाता है। आमतौर पर गला खराब होने पर लोग गर्म पानी या गर्म चीजों का सेवन शुरू कर देते हैं। इससे आपको गले में तो तुरंत आराम मिल जाता है लेकिन मुंह में सूखेपन की परेशानी होने लग जाती है। ऐसे में आज हम आपको गर्म पानी के सही सेवन की विधि बचाने जा रहे हैं जिसको अपनाकर आप मात्र एक दिन के अंदर ही गले को बेहतर कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कैसे-

गला खराब होने पर क्या करें

गला खराब होने में कई तरह की दिक्कते शामिल हैं, जैसे गले में खराश होना, खले में खिचखिच होना यानी कफ जमना, गले में दर्द होना, गले में सूजन होना इत्यादि. इन सभी समस्याओं में आप यहां बताई गई टिप्स को अपना सकते हैं.

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Health Benefits of Oranges: प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए औषधी से कम नहीं है संतरा, फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

गर्म पानी का सेवन करें

गला खराब होने पर गर्म पानी का सेवन करने से आपके गले के अंदरूनी टिश्यूज की सिकाई हो जाती है। इसके लिए आप गर्म पानी को कुछ देर के लिए मुंह और गले में रोककर रखें।

---विज्ञापन---

गर्म पानी के गरारे करें

अगर आप गर्म पानी में नमक डालकर इस पानी से गरारे करते हैं तो इससे आपके खराब गलें में पहली ही बार में फायदा मिल जाता है।

गर्म पानी की भाप लें

अगर आप गला खराब होने पर गर्म पानी की भाप लेते हैं तो इससे आपकी बंद नाक तुरंत खुल जाती है। ऐसे में आप भाप लेते वक्त नाक की जगह मुंह से सांस लें।

अभी पढ़ें Weight Loss While Sleeping: सोते हुए भी वजन घटा सकते हैं आप, बस आजमाएं ये 5 आसान तरीके

गले की सूजन को कम करे

अगर आपको गला खराब होने के साथ-साथ सूजन की परेशानी भी हो रही है तो आप एक कप गुनगुने पानी में एक चम्मच सेब का सिरका और आधा नींबू का रस डालकर सेवन करें। एक दिन में दो- तीन ऐसा करने से आपको फायदा मिलता है।

तुलसी और अदरक की चाय पीएं

अगर आपको गले में दर्द और सूजन की समस्या है तो आपके लिए अदरक और तुलसी की चाय बेस्ट साबित हो सकती है। अगर आप चाहें तो दूध की चाय या ब्लैक-टी का भी सेवन कर सकते हैं। इससे आपको बेहद आराम मिलता है।

अभी पढ़ें – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Pooja Attri

First published on: Oct 19, 2022 01:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें