---विज्ञापन---

Heart Inflammation Tips: हार्ट में सूजन होने पर शरीर में दिखते हैं ये संकेत, जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव

Heart Inflammation Or Swelling Symptoms In Hindi: अक्सर कई लोगों को सीने में दर्द, सीने में जलन और सांस लेने में तकलीफ जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन ये समस्या हमेशा पेट या फेफड़ों की समस्या की वजह से नहीं होती है। वहीं कुछ केसों में इसका संकेत दिल की सेहत ठीक न […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Oct 18, 2022 14:27
Share :
Heart attack
Heart attack

Heart Inflammation Or Swelling Symptoms In Hindi: अक्सर कई लोगों को सीने में दर्द, सीने में जलन और सांस लेने में तकलीफ जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन ये समस्या हमेशा पेट या फेफड़ों की समस्या की वजह से नहीं होती है। वहीं कुछ केसों में इसका संकेत दिल की सेहत ठीक न होना भी वजह हो सकती है। ऐसी समस्याओं में हार्ट में सूजन होना शामिल होता है।

दिल में सूजन को मेडिकल भाषा में “मायोकार्डिटिस” का नाम दिया गया है। इस स्थिति में दिल की मसल्स में सूजन की समस्या होती है। जिसकी वजह से आपको दिल से जुड़ी कई बीमारियां होने का जोखिम कई गुना बढ़ जाता है जैसे- हार्ट फेलियर, अटैक और स्ट्रोक, सडन कार्डियक डेथ और अरेस्ट, अनियमित हार्ट बीट आदि। ऐसे में आज हम आपको दिल में होने वाली सूजन के लक्षण, कारण और बचने के तरीके बताने जा रहे हैं। जिनको पहचानकर आप वक्त रहते ही इस समस्या से खुद को सुरक्षित रख सकें, तो चलिए जानते हैं-

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Child Health Care: Video Games खेलने वाले बच्चे हो जाएं सावधान! नहीं तो खतरे में पड़ सकती है जान

हार्ट में सूजन होने के लक्षण- heart me sujan ke lakshan

  • आलस और थकान महसूस होना
  • चक्कर और बेहोशी जैसा महसूस होना
  • शरीर के अंगों में सूजन, विशेषकर टांगों, टखनों और पैरों में सूजन
  • सीने या छाती में दर्द होना
  • हार्ट बीट का बढ़ना या अनियमित होना
  • सांस लेने में असहज महसूस होना
  • बुखार या गले में खराश होना
  • जोड़ों में दर्द और सिरदर्द की समस्या

हार्ट में सूजन क्यों होता है- heart me sujan kyu hoti hai

  • वायरस जैसे- कोविड-19, एडिनोवायरस और हेपेटाइटिस आदि शामिल हैं।
  • कुछ बैक्टीरिया जैसे स्टेफिलोकोकस और स्ट्रेप्टोकोकस भी दिल में सूजन करते हैं।
  • फंगल संक्रमण के कारण भी दिल में सूजन होती है।
  • एंटीबायोटिक्स, जैसे पेनिसिलिन और सल्फोनामाइड जैसी दवाओं का सेवन

अभी पढ़ें Men Health News: पुरुषों की इस निजी बीमारी के लिए रामबाण है ये चीज, दूर कर देती है मायूसी

---विज्ञापन---

हार्ट में सूजन होने से कैसे रोकें- How To Prevent Heart Inflammation

  • कोविड के नियमों का करें पालन
  • बीमार लोगों के संपर्क में आने से बचें
  • हेल्दी खानपान पर ध्यान दें
  • रोजाना नियमित व्यायाम करे
  • सांस से जुड़े व्यायाम और योग करें

अभी पढ़ें – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Pooja Attri

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 16, 2022 01:39 PM
संबंधित खबरें