Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Child Health Care: Video Games खेलने वाले बच्चे हो जाएं सावधान! नहीं तो खतरे में पड़ सकती है जान

Video Games: आज का दौर टेक्नॉलोजी का है इसलिए बड़ों से लेकर बच्चे भी टेक्नॉलोजी पर पूरी तरह से निर्भर हो चुके हैं। आज के समय में बच्चे आउट डोर गेम खेलने की बजाय वीडियो गेम्स खेलना ज्यादा पसंद करते हैं। इसलिए बच्चे दिन के न जाने कितने घंटे वीडियो गेम (Video Games) खेलते हुए […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Oct 18, 2022 14:22
Share :
Video Games
Video Games

Video Games: आज का दौर टेक्नॉलोजी का है इसलिए बड़ों से लेकर बच्चे भी टेक्नॉलोजी पर पूरी तरह से निर्भर हो चुके हैं। आज के समय में बच्चे आउट डोर गेम खेलने की बजाय वीडियो गेम्स खेलना ज्यादा पसंद करते हैं। इसलिए बच्चे दिन के न जाने कितने घंटे वीडियो गेम (Video Games) खेलते हुए गुजार देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इसका उनकी सेहत पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

अभी पढ़ें पुरुषों की इस निजी बीमारी के लिए रामबाण है ये चीज, दूर कर देती है मायूसी

भले ही वीडियो गेम्स खेलने वालों को अपने अंदर कोई भी नुकसान होता नहीं दिखता है लेकिन ये इनके अंदर एक्टिविटी एड्रेनालाइन रश (Adrenaline Rush) की समस्या पैदा कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया में हुई एक रिसर्च में कुछ वक्त पहले इस बात का पता चला कि अगर बच्चे लंबे समय तक वीडियो गेम्स खेलते हैं तो इससे वो कई तरह की दिल से जुड़ी बीमारियों के शिकार हो सकते हैं जोकि बच्चों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

रिसर्च क्या कहती है?

रिसर्च मुताबिक कई बच्चे जो दिल से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे हैं वो कनसोल और कंप्यूटर पर मल्टी-प्लेयर वॉर गेम्स खेलते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार इस बात का पता चला है कि रिसर्चर्स इस बात से पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं कि बच्चे गेम कौन-सा खेलते हैं। उनके रिसर्च के अनुसार बच्चे या बड़े गेम्स खेलते-खेलते समय एक्सट्रीम एक्साइटमेंट में आ जाते हैं। इसी वजह से कई बार उनका कई खिलाड़ियों से झगड़ा भी हो जाता है, जिसके बाद वो बीमार हो जाते हैं।

जानें एक्सपर्ट्स ने क्या राय दी है?

एक्सपर्ट्स ने बच्चों से जुड़े इस मुद्दे पर चेतावनी भी दी है। वहीं इस बात को लेकर सलाह दी है कि जिन बच्चों को कंप्यूटर गेम्स खेलते समय ब्लैकआउट हो जाता है यानी कि वे खेलते-खेलते अपना होश खो बैठते हैं तो उनको तुरंत दिल के डॉक्टर्स के पास ले जाकर दिखाएं। एक्सपर्ट्स के अनुसार ये दिल से जुड़ी किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है।

अभी पढ़ें Oil Benefits: चेहरे की रंगत बदल देगा ये तेल…बस ऐसे करें इस्तेमाल…झुर्रियां-दाग धब्बे होंगे गायब

ये समस्याएं बच्चों में ले सकती हैं जन्म

अगर आपके बच्चे को गेमिंग के दौरान ब्लैकआउट होना, धड़कनें बढ़ना और चक्कर आना जैसी समस्याएं होती हैं तो आप वक्त रहते ही अपने बच्चे को किसी हेल्थ एक्सपर्ट्स को दिखाएं। इससे बढ़ती परेशानी को रोका जा सकता है। इसके साथ ही वीडियो गेम्स खेलने के कारण होने वाली इन समस्याओं को आप कभी भी नजर अंदाज न करें। ये बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। वहीं आप अपने बच्चे को दूसरे गेम्स खेलने को प्रेरित करें जैसे आउटडोर गेम्स आदि। इससे उनकी हेल्थ और शारीरिक विकास में मदद मिलेगी।

अभी पढ़ें – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 

First published on: Oct 15, 2022 04:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें