---विज्ञापन---

हेल्थ

Signs Your Brain Is Ageing Faster: क्या 30 साल की उम्र में ही बूढ़ा हो रहा है आपका दिमाग? ये 4 लक्षण बताएंगे हकीकत 

Ageing Brain Symptoms: कई बार हमारा दिमाग और उम्र का सही तालमेल नहीं बैठ पाता और हम चीजों को रखकर भूल जाते हैं या थका हुआ महसूस करते हैं. ये दिमाग के बूढ़े होने का एक संकेत हो सकता है. 

Author Edited By : Shadma Muskan
Updated: Dec 7, 2025 12:03
Signs Your Brain is Aging Faster
दिमाग कब बूढ़ा होता है? Image Credit- Freepik
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Ageing Brain Disease: हमें ऊपर से ज्यादा शरीर के अंदर की खूबसूरती पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे हमारे शरीर का हर हिस्सा भी कमजोर होने लगता है. आजकल खराब रूटीन और खराब हवा का असर सीधे हमारे दिमाग पर पड़ रहा है. इसकी वजह से हमारी याददाश्त, हमारा ध्यान, मूड और रोजमर्रा की जिंदगी पर भी असर होने लगा है. ऐसे में जरूरी है दिमाग की हालत पर वक्त पर ध्यान देना. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका दिमाग 30 की उम्र में ही 50 साल का हो सकता है. आइए कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के डॉक्टर वासिली इलियोपोलस से जानते हैं कि ऐसे कौन से संकेत हैं जो दिमाग को जरूरत से ज्यादा तेजी से बूढ़ा कर रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें- बच्चा बिस्तर गीला करता है तो क्या करें? एक्सपर्ट ने बताया यह चीज खिलाने पर नींद में नहीं आएगा पेशाब

---विज्ञापन---

दिमाग बुढ़ा होने के लक्षण | Signs of Brain Ageing Faster

याददाश्त कमजोर होना- चीजें भूल जाना या कोई बात दिमाग में आते आते रह जाना बहुत ही आम है. लेकिन, ऐसा बार-बार होना ठीक नहीं, क्योंकि डॉक्टर वासिली इसे ‘टिप ऑफ द टंग’ सिंड्रोम कहते हैं. इसका मतलब है कि दिमाग का वो हिस्सा जो चीजें याद रखता है, वो अब कमजोर हो रहा है. 
नींद का बिगाड़ना- कभी-कभी नींद ना आना सामान्य है. ऐसा अक्सर हो जाता है, लेकिन हर रोज नींद का टाइम बदलना, लेट जाने पर नींद ना आना या उठने पर सोने की इच्छा होना आदि ठीक नहीं. इसका मतलब यह है कि आपका दिमाग कमजोर हो रहा है. 
मूड खराब होना- किसी बात को लेकर मूड खराब होना बहुत ही आम है, लेकिन हर घंटे या दिन आपका मूड बदल रहा है. आपको चिड़चिड़ापन महसूस होने लगा है तो इसका मतलब है दिमाग में रासायनिक बदलाव हो रहे हैं, जो एक उम्र के बाद होते हैं. 
रोशनी से दिक्कत होना- रोशनी से दिक्कत होना दिमाग कमजोर होने और वक्त से पहले बूढ़ा होने का संकेत हैं. अगर आपको रोशनी या लाइट से दिक्कत हो रही है तो इसका मतलब है कि आपका दिमाग थक रहा है.  

दिमाग का ख्याल कैसे रखें? 

दिमाग को पूरा आराम दें और 8 घंटे की नींद लें. एक रूटीन के हिसाब से दिमाग को चलाने की कोशिश करें और हेल्दी खाना खाएं. ज्यादा देर तक मोबाइल और शोर-शराबे से दिमाग को दूर रखें. 

---विज्ञापन---

इसे भी पढ़ें- रात के बाद की ये छोटी गलतियां हो सकती हैं आपकी सेहत के लिए खतरनाक, जानें Acharya Manish से

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Dec 07, 2025 12:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.