Trendingyoga dayT20 World Cup 2024neet 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

महिलाओं के लिए ब्रा पहनना कितना जरूरी, क्या न पहनने से हो सकते हैं नुकसान? जानिए सब कुछ

Side Effects Of Not Wearing A Bra: अगर आप भी ज्यादातर बिना ब्रा के रहती हैं, तो इसके कई नुकसान हो सकते हैं। ऐसे में आज आपको ब्रा न पहनने के कुछ नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपको जानना चाहिए।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jun 11, 2024 21:45
Share :

Side Effects Of Not Wearing A Bra: अक्सर आपने देखा होगा कि कई महिलाएं बिना ब्रा के रह लेती हैं। कुछ तो दिनभर पहनने के बाद निकाल कर रख देती हैं। ताकि आराम और हल्का महसूस कर सकें। क्योंकि पूरे दिन पहनकर रखना काफी अनकंफर्टेबल फील होता है, लेकिन कई महिलाओं को नहीं पता है कि ऐसा करना नुकसान कर सकता है। क्योंकि ऐसा करना  बिल्कुल सही नहीं है। अगर आपको पंसद नहीं है पहनकर सोना तो आप रात सोने से पहले  निकालकर सो सकते हैं, लेकिन उससे पहले आपको इसके साइड इफेक्ट जान लेने चाहिए।

ये हो सकते हैं साइड इफेक्ट्स

ब्रेस्ट में दर्द होना 

अगर आप कुछ समय ब्रा पहनकर रहती हैं और बाद बिना ब्रा के रहती हैं, तो इससे आपके ब्रेस्ट में दर्द हो सकता है।

ब्रेस्ट की मसल्स में तनाव महसूस होना 

जब आप लंबे टाइम ब्रा नहीं वियर करती हैं, तो गर्दन से लेकर कमर के साथ-साथ कंधे की मसल्स में तनाव महसूस हो सकता है।

ब्रेस्ट थुल-थुले से लगना 

जिन महिलाओं की ब्रेस्ट हैवी होती है और बिना ब्रा के रहती हैं, तो इससे ब्रेस्ट थुलथुले से लगने लगते हैं।

कॉन्फिडेंस की कमी

जब आप बिना ब्रा के घर से बाहर निकलती हैं, तो इसकी वजह ले आप में कॉन्फिडेंस की कमी आ सकती है।

ब्रेस्ट कैंसर का खतरा

ब्रा वियर करने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा हो सकता है. क्योंकि इससे lymph flow में रुकावट आती है। हालांकि यह सही नहीं है. एक स्टडी के अनुसार, ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर का कोई खतरा नहीं होता है।

ये भी पढ़ें-  शुगर फ्री प्रोडक्ट्स सेहत के लिए कितने खतरनाक! पढ़ें स्टडी

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 
First published on: Jun 11, 2024 09:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version