---विज्ञापन---

बड़ा फायदेमंद है सरसों का साग! इन बीमारियों से रखता है दूर

Mustard Plant Benefits: सरसों का पौधा बहुत ही उपयोगी बताया गया है, इसके पत्तों में भरपूर विटामिन के होता है। इसके सेवन से कई तरह की बीमारियों से बचाव होता है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 28, 2023 10:26
Share :
Mustard plant benefits and side effects,5 uses of mustard plant,mustard leaves side effects,mustard greens benefits and side effects,17 benefits of mustard seed,how to eat mustard greens,mustard greens uses,mustard greens benefits for weight loss
Image Credit: Freepik

Mustard Plant Benefits: वैसे तो सरसों का सेवन ज्यादातर लोग सर्दियों में करते हैं। लोग आमतौर पर मक्के की रोटी और सरसों का साग ज्यादा खाना पसंद करते हैं, जो सर्दियों में सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। वहीं, सरसों के पत्ते का सेवन आयुर्वेदिक दवाओं में होता है, जो आंखों के लिए काफी कारगर होती है, इसमें विटामिन बी 6, विटामिन सी और भरपूर प्रोटीन पाया जाता है।

हड्डियों को रखता है मजबूत

---विज्ञापन---

सरसों का पूरा पौधा ही इतना उपयोगी बताया गया है, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं। सरसों के पत्तों में भरपूर विटामिन के बहुत ज्यादा होता है। ये हड्डियों को मजबूती करने के साथ-साथ दिल को भी सेहतमंद रखता है। इतना ही नहीं, विटामिन K ब्लड क्लॉटिंग में अहम रोल निभाता है। सरसों के पत्ते न सिर्फ टेस्टी होते हैं, बल्कि सेहत से भी भरपूर होते हैं। कम कैलोरी वाली सरसों के पत्तों में आयरन, पोटेशियम, कई तरह के मिनरल्स और विटामिन भरपूर पाया जाता है। इसके पत्तों से साग बनाने के अलावा आप इसे उबालकर, फ्राई या स्टीम करके लजीज व्यंजन बनाए जाते हैं। इसकी सब्जी भी हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है।

ये भी पढ़ें- Hospital और Ambulence पर क्यों होता है प्लस का निशान और रंग भी लाल? रोचक है कहानी

सर्दियों में खाएं भरपूर हरे पत्ते

---विज्ञापन---

सरसों की खेती ज्यादातर देखने को मिलती है, इसके अलावा कुछ लोग ऐसे हैं जो इससे बने तेल का प्रयोग खाने में अधिकतर करते हैं। लेकिन सर्दियों में इसका ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि यह ट्रॉपिकल होता है और आंखों की रोशनी के लिए काफी लाभकारी माना गया है।

पुरानी बीमारियों से लड़ने में कारगर

इसके पत्तों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर को फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मददगार हैं और कई बीमारियों की रोकने में कारगर साबित होते हैं। इसके सेवन से ब्लैडर, पेट, ब्रेस्ट, फेफड़े, प्रोस्टेट और ओवरी कैंसर के जोखिम को कम करते हैं।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Oct 28, 2023 10:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें