Madhya Pradesh: आपने शायद ही कभी सिर्फ एक मधुमक्खी के काटने से किसी की मौत की खबर सुनी होगी, लेकिन ऐसा ही एक अजीबो-गरीब मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से सामने आया है। यहां के एक छोटे से गांव भौंती में एक महिला रामकुंवर लोधी की मौत एक मधुमक्खी के काटने से हो गई। महिला रामकुंवर जब अपने परिवार के साथ खाना खा रही थी उसी दौरान एक मधुमक्खी ने महिला की जीभ पर काट लिया।
इसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी और चक्कर आने लगा। महिला को इस हालत में देख परिजन उसे एक छोटे से स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जंहा से उसे मेडिकल कॉलेज शिवपुरी रेफर कर दिया गया। यहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई इसके बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले को लेकर परिजनों से पीएम के लिए बोला तो परिजन पीएम कराने तैयार नहीं हुए और शव को लेकर चले गए।
ये भी पढ़ें- खाने में फ्रेश क्रीम को इन 3 तरीकों से करें शामिल, जानें घर पर बनाने की विधि
क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट?
मधुमक्खी के जीभ पर काटने के लेकर डॉ आकाश माथुर ने न्यूज 24 को बताया कि जब मधुमक्खी जीभ पर काटती है तो यहां पर सूजन बढ़ जाती है, जिसके कारण रेस्पिरेटरी सिस्टम यानी की श्वास नली काम नहीं करती है और इस वजह से कई बार सांस लेने में दिक्कत होती है, इसके कारण कई बार लोगों की मौत भी हो जाती है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ये बहुत कम लोगों में देखने को मिलती है।
ये भी पढ़ें- देर से उठने वाले लोगों का दिमाग होता है तेज! रिसर्च में आया सामने
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।