Sleep disorder Causes Liver disease: लिवर को सेहतमंद रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि ये हमारे पाचन से जुड़ा होता है। हम जो भी खाते हैं, उससे जो भी पोषण मिलता है, वो पूरे शरीर में पहुंचाने का काम लिवर करता है, लेकिन आपकी थोड़ी सी भी लापरवाही लिवर में गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती हैं। किसी भी बीमारी का पता करने के लिए सबसे पहले हमें लक्षणों पर ध्यान देने की जरूरत होती है।
वैसे ही लिवर में भी कई तरह के लक्षण दिखते हैं, जो आपको इसमें होने वाली परेशानी के बारे में संकेत देने लगते हैं। लिवर के लक्षणों की बात करें, तो पेट की सूजन, त्वचा में खुजली, पैरों में आने वाली सूजन या वोमिटिंग होती है, लेकिन इसके अलावा आपको नींद में भी कोई परेशानी आने लगती है, तो ये भी लिवर में खराबी का एक संकेत होता है। आइए जान लेते हैं कि नींद में महसूस होने वाले ऐसे कुछ लक्षणों के बारे में..
View this post on Instagram---विज्ञापन---
खराब लिवर के लक्षण
शरीर में खुजली होना
अगर रात में सोते समय आपको बॉडी में खुजली होने लगती है, तो इसे आम न समझें, क्योंकि हर बार आम दिखने वाली खुजली भी लिवर में खराबी का एक संकेत हो सकता है।
नींद पर असर होना
कई बार सोते समय हमारी नींद रात में कई बार खुल जाती है। वैसे नींद खुलना भी सामान्य हो सकता है, लेकिन कुछ मामलों में गंभीर लिवर से जुड़ा संकेत होता है।
ये भी पढ़ें- Pregnancy में भी बच्चे को हो सकती है किडनी की बीमारी
सूजन आना
लिवर से जुड़ी समस्या कई बार पैर, टखना या लिवर के आसपास सूजन बढ़ने लगती है और सूजन ज्यादा बढ़ती है, तो उस भाग में दर्द भी होता है।
यूरिन के रंग में बदलाव
यूरिन के रंग में बदलाव और स्मेल आना भी लिवर में खराबी का संकेत देने लगता है। अगर आप कोई भी ऐसे लक्षण और संकेत देख रहें हैं, तो आपको बिना देर किए डॉक्टर से मिलना चाहिए।
Disclaimer: इसमें दी गई जानकारी पाठक खुद पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर कर लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।