---विज्ञापन---

हेल्थ

हाथ में झनझनाहट किसकी कमी से होती है? इस विटामिन और खनिज की कमी हो सकती है वजह

Vitamin Deficiency: यहां एक ऐसा विटामिन की कमी का जिक्र किया जा रहा है जिसकी कमी से हाथ-पैरों में झुनझुनाहट की दिक्कत हो सकती है. यहां जानिए कौन सा है यह विटामिन.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Dec 9, 2025 08:55
Vitamin Deficiency
किस विटामिन की कमी से हाथ में झनझनाहट होती है?

Hath Me Jhanjhanahat: क्या आपको कभी ऐसा महसूस हुआ है कि आपके हाथ-पैरों पर अचानक से चींटयां चढ़ने लगी हैं. तेजी से हाथ में झनझनाहट महसूस होती है और कुछ ही देर में हाथ सुन्न पड़ जाता है. यह दिक्कत एक विटामिन की कमी से हो सकता है. जिस विटामिन का यहां जिक्र किया जा रहा है वह शरीर के लिए सबसे महत्वपूर्ण विटामिन में से एक है और इस विटामिन की कमी (Vitamin Deficiency) से कहा जाता है कि शरीर खोखला होने लगता है. ऐसे में यहां जानिए कौन सा है वो विटामिन जिसकी कमी से हाथ में झुनझुनाहट (Tingling Sensation) होती है. साथ ही, जानिए किस तरह इस कमी को पूरा किया जा सकता है.

किस विटामिन की कमी से हाथों में झनझनाहट होती है

विटामिन बी12 की कमी (Vitamin B12 Deficiency) हाथों की झुनझुनाहट की वजह बन सकती है. इस विटामिन की कमी में ऐसा महसूस होता है जैसे हाथों पर कोई सूईं चुभो रहा हो. ऐसा विटामिन बी12 की कमी से नर्व डैमेज होने से भी हो सकता है. विटामिन बी12 को कोबालमिन भी कहते हैं. यह एक वॉटर सोल्यूबल विटामिन है जिसकी कमी हेल्दी नर्व सेल्स और रेड ब्लड सेल्स के फॉर्मेशन के लिए जरूरी होती है. साथ ही इस विटामिन से DNA सिंथेसिस होता है.

---विज्ञापन---

यह भी हो सकती है वजह

विटामिन बी12 की कमी के अलावा कैल्शियम की कमी से भी हाथ-पैरों में झनझनाहट हो सकती है. कैल्शियम की कमी हड्डियों और मसल्स को प्रभावित करती है. इससे हाथों में कमजोरी हो सकती है.

---विज्ञापन---

किन चीजों को खाने पर मिलता है विटामिन बी12

खानपान की ऐसी कुछ चीजें हैं जिन्हें खाने पर शरीर को कुछ हद तक विटामिन बी12 मिल जाता है. एनिमल बेस्ड प्रोडक्ट्स में लिवर, फिश, अंडे, चिकन और दूध आदि आते हैं, विटामिन बी12 फोर्टिफाइड फूड्स लिए जा सकते हैं, सीरियल्स और जूस के साथ ही विटामिन बी12 के सप्लीमेंट्स लेने पर शरीर को पर्याप्त मात्रा में विटामिन बी12 मिल सकता है.

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

विटामिन बी12 की शरीर पर कमी हो जाए तो ये लक्षण नजर आने लगते हैं

  • हाथ-पैरों में झनझनाहट होने लगती है
  • हाथ-पैर सुन्न पड़ जाते हैं
  • हर समय कमजोर महसूस होता है
  • शरीर में थकान होने लगती है
  • बिना वजह वजन कम हो सकता है
  • मुंह के अंदर छाले निकलने लगते हैं
  • डायरिया हो सकता है
  • दिक्कत ज्यादा बढ़ जाए तो देखने में दिक्कत हो सकती है
  • कंफ्यूजन होने लगती है
  • डिप्रेस्ड फील होता है
  • इरिटेटिंग फील होता है

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Dec 09, 2025 08:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.