Kidney Cancer Symptoms: किडनी हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है। यह हमारे शरीर से टॉक्सिंंस को बाहर करने का काम करती है। यह बॉडी में लिक्विड चीजों को बैलेंस करती है और खून में जितनी भी गंदगी मौजूद होती है उसे पेशाब के जरिए बाहर कर देती है। लेकिन खराब लाइफस्टाइल और कई सारे फैक्टर के कारण से किडनी में समस्याएं हो रही हैं और इन्हीं में किडनी कैंसर के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
ऐसे में सावधानी रखनी चाहिए। दरअसल, किडनी कैंसर को रीनल सेल कार्सिनोमा (Renal Cell Cancer) बोलते हैं। खराब जीवनशैली या फिर मेडिकल समस्या के चलते जल्दी-जल्दी सीटी स्कैन कराने से भी किडनी कैंसर का खतरा होता है। आइए जान लेते हैं कि किडनी कैंसर के लक्षण क्या है और किन लोगों को सबसे ज्यादा खतरा रहता है।
किडनी कैंसर के लक्षण
किडनी में कैंसर के संकेत अक्सर शुरुआती स्टेज में साफ नहीं होते हैं, लेकिन कुछ लक्षण हैं जो किडनी के कैंसर की संभावना की ओर संकेत कर सकते हैं। आइए जानें..
पेशाब में ब्लड आना (Hematuria)
यूरिन में खून का दिखना किडनी कैंसर का एक प्रमुख संकेत हो सकता है। यह खून कभी-कभी इतना कम होता है कि इसे केवल माइक्रोस्कोप से देखा जा सकता है, लेकिन कभी-कभी पेशाब के रंग बदलाव हो सकता है।
पेट या कमर के निचले भाग में पेन
पेट या पीठ के निचले भाग में लगातार दर्द किडनी कैंसर का संकेत हो सकता है। यह दर्द हल्का या तेज हो सकता है और एक साइड या दोनों साइड महसूस हो सकता है।
पेट में गांठ या सूजन होना
किडनी के एरिया में कोई गांठ या सूजन महसूस होना चिंता में डाल सकता है। यह गांठ कभी-कभी खुद से महसूस की जा सकती है या जांच के दौरान पाई जा सकती है।
थकान होना
लगातार थकान और कमजोरी किडनी कैंसर का लक्षण हो सकता है। कैंसर के कारण शरीर को एनर्जी की जरूरत पड़ जाती है, जिससे व्यक्ति हमेशा थका हुआ महसूस कर सकता है।
वजन में कमी आना
अचानक और बिना किसी वजह के वजन कम होना भी किडनी कैंसर का एक संकेत हो सकता है। यह बिना किसी एक्सरसाइज के वजन में कमी हो सकती है।
बुखार आना
बिना किसी संक्रमण या साफ कारण के बार-बार बुखार आना भी किडनी कैंसर का संकेत हो सकता है। यह बुखार अक्सर हल्का होता है, लेकिन लगातार बना रहता है।
हाई ब्लड प्रेशर
किडनी की समस्याएं हाई ब्लड प्रेशर का कारण बन सकती हैं। अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर है जो इलाज के बावजूद कंट्रोल में नहीं आता है, तो यह किडनी कैंसर का संकेत हो सकता है।
किन लोगों को किडनी कैंसर का खतरा ज्यादा है
जो लोग लोग ज्यादा स्मोकिंग-शराब पीते हैं उन्हें किडनी कैंसर का ज्यादा खतरा रहता है। इसके अलावा मोटापे से ग्रस्त लोगों को भी इसका खतरा रहता है। इन सबके के अलावा बढ़ा हुआ बीपी और बढ़ती उम्र भी किडनी कैंसर के खतरे को बढ़ा सकती है।
ये भी पढ़ें- 5 तरह से करें अपने लिवर की देखभाल, बीमारियां भी रहेंगी दूर
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।