COVID New Variant JN.1: भारत के साथ-साथ दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। डब्ल्यूएचओ (WHO) ने कहा कि पिछले चार हफ्तों के दौरान इस नए वेरिएंट के मामलों में 52 % की बढ़ोतरी हुई है। कई अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा होते देखा जा रहा है।
मास्क पहनने की सलाह
सर्दियों की शुरुआत के साथ ही अन्य रेस्पिरेशन डिजीज का खतरा बढ़ने के साथ-साथ जेएन.1 सब-वेरिएंट के कोविड केसेस में बढ़ोतरी हो रही है। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (Post Graduate Institute of Medical Education and Research) के एक्सपर्ट ने बुजुर्गों को लेकर एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं।
पीजीआई के Community Medical Department की Professor Dr. PVM Lakshmi ने लोगों को मास्क पहनने के साथ-साथ हाथों की सफाई करने और कोविड को लेकर सावधानियों का पालन करने की सलाह दी है।
नया कोविड वेरिएंट JN.1 को लेकर सावधानी रखें, देखें ये Video-
ये भी पढ़ें- Mental Health के लिए ठीक नहीं ‘Animal’ जैसी फिल्में, जानिए क्या कहते हैं Experts?
बुजुर्गों को लेकर जरूरी बातें
सीनियर सिटीजन को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से पहले मास्क पहनना चाहिए। फिलहाल, वेरिएंट JN.1 इतना घातक नहीं है, लेकिन अगर किसी को सांस लेने में परेशानी महसूस हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए। कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग और बुजुर्गों के लिए डॉक्टर वैक्सीनेशन का सुझाव देते हैं।
WHO ने माना JN.1 को ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’
डब्ल्यूएचओ ने कोरोना के नए वेरिएंट को ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ के ग्रुप में क्लासिफाइड किया है। इसका अर्थ है कि इस वेरिएंट के गंभीर होने की संभावना कम है, लेकिन फैल सकता है। 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों, अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोग, प्रेग्नेंट महिलाओं को मास्क पहनने की सलाह दी गई है।
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।