---विज्ञापन---

अपच को न समझें आम समस्या, इन बीमारियों के होने का रहता है खतरा; जानें बचाव और लक्षण

Indigestion Causes: अपच को बदहजमी, डिसेप्सिया (Dyspesia), इंडायजेशन (Indigestion) भी बोलते हैं। यह एक ऐसी समस्या है जिसमें पेट के ऊपरी हिस्से में जलन, दर्द होता है। बदहजमी पाचन तंत्र में खराबी के कारण होने वाली समस्या है। अपच बहुत ही आम परेशानी है लेकिन हर किसी में इसके अलग-अलग लक्षण नजर आ सकते हैं। […]

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Sep 3, 2023 22:41
Share :
how to cure indigestion fast,indigestion for 3 days in a row,foods that cause indigestion,symptoms of indigestion indigestion treatment,how long does indigestion last,stress indigestion symptoms,can indigestion last for days
indigestion

Indigestion Causes: अपच को बदहजमी, डिसेप्सिया (Dyspesia), इंडायजेशन (Indigestion) भी बोलते हैं। यह एक ऐसी समस्या है जिसमें पेट के ऊपरी हिस्से में जलन, दर्द होता है। बदहजमी पाचन तंत्र में खराबी के कारण होने वाली समस्या है। अपच बहुत ही आम परेशानी है लेकिन हर किसी में इसके अलग-अलग लक्षण नजर आ सकते हैं। इसके अलावा अपच कुछ दवाओं के साइड इफेक्ट्स के कारण भी होने वाली समस्या है। अपच की परेशानी को लाइफस्टाइल में बदलाव करके और दवाओं से ठीक किया जा सकता है।

लक्षण

  • खाना खाते समय जल्दी पेट भर जाना- थोड़ा सा खाना खाने पर ही आपको पेट भरा महसूस होना।
  • पेट के ऊपरी हिस्से में सूजन- पेट में गैस बनने के कारण जकड़न।
  • खाना खाने के बाद असहज महूस होना- खाना खाने के बाद लंबे समय तक अनईसी फील हो सकता है।
  • ऊपरी पेट में बेचैनी होना- स्तन और नाभि के बीच में हल्का या गंभीर दर्द का महसूस होना।
  • इसके अलावा इंडाइजेशन के मरीज को उल्टी जैसा महसूस होने की समस्या हो सकती है।

कारण

  • ओवरइटिंग करना
  • मसालेदार खाना
  • ऑयली और फैटी खाना
  • खाना खाने के तुरंत बाद लेट जाना
  • कैफीन, एल्कोहॉल, चॉकलेट अधिक लेने से भी अपच होती है।
  • एंटीबायोटिक्स, पेनकिलर और आयरन सप्लीमेंट से भी अपच होती है।
  • बहुत स्मोकिंग करने पर भी अपच होती है।
  • बैचेनी भी अपच का कारण हो सकती है।

ये भी पढ़ें- चाऊमीन या फ्राइड राइस खाने के हैं शौकीन तो जरा संभल जाएं, हो सकते हैं बड़े नुकसान

---विज्ञापन---

रोकथाम

  • एक साथ अधिक मात्रा में खाना खाने से बचें
  • खाना खाने का टाइम सेट करें
  • शराब ना पिएं
  • तले भूने चीजों का सेवन ना करें
  • मसालेदार खाना ना खाएं
  • चॉकलेट ना खाएं
  • कार्बोनेटेड पेय से बचें

अपच से होने वाली बीमारियां

  • मोटापा
  • हायटस हर्निया
  • हेलिकोबैक्टर पाइलोरी संक्रमण (Helicobacter pylori infection)
  • गैस्ट्रो-ओओसोफेगल रिफ्लक्स रोग (GORD)
  • गैस्ट्रो-ओशोफेगल रिफ्लक्स रोग (Gastro-oesophageal reflux disease) (GORD)
  • पेप्टिक अल्सर
  • पेट का कैंसर

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Sep 03, 2023 10:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें