---विज्ञापन---

चाऊमीन या फ्राइड राइस खाने के हैं शौकीन तो जरा संभल जाएं, सावधानी है जरूरी

Side effects of Fast Food: बच्चे चाइनीज फूड के दीवाने होते हैं। नूडल्स से लेकर हर चाइनीज खाने की चीज में एक अलग फ्लेवर सभी को बहुत पसंद आता है। किन क्या आप जानते हैं इसको खाने के नुकसान।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Mar 11, 2024 10:12
Share :
Ajinomoto-salt-side-effects-street-foods-Mono-Sodium-Glumate-bad-health-chinese-foods-in-hindi ajinomoto side effects cancer,Side effects of ajinomoto mayo clinic,Long term side effects of ajinomoto,ajinomoto is harmful,side effects of ajinomoto in pregnancy,ajinomoto benefits and side effects,ajinomoto side effects on bones,monosodium glutamate side effects,Side Effects Of Ajinomoto

क्या आप चिली पोटैटो, फ्राइड राइस या कोई भी स्ट्रीट फूड्स के काफी शौकीन हैं? अगर हां, तो आपको अब सावधान होने की जरूरत है। सड़क किनारे मिलने वाले फास्ट फूड्स सेहत के ल‍िए खतरनाक हो सकते हैं। कुछ स्टडी से पता चला है कि स्‍ट्रीट फूड्स में ऐसी कई चीजों का इस्‍तेमाल होता है, जो परेशानी खड़ी कर सकते हैं।

खाने के नुकसान

सिरदर्द- सिरदर्द होना सबसे आम शिकायत है। जबकि अन्य का दावा है कि उनके सिरदर्द केवल तभी होते हैं जब वे बहुत अधिक स्‍ट्रीट फूड्स खाते हैं।

चक्कर आना- कुछ लोगों का दावा है कि फास्‍ट फूड खाने से उन्हें चक्कर आते हैं, जबकि अन्य को केवल खाने पर ही चक्कर आते हैं।

सांस लेने में तकलीफ- कुछ लोगों का मानना है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ होती है, जबकि अन्य को खाने पर सांस की दिक्कत होती है।

एलर्जी- एलर्जी होना भी गंभीर समस्या है। कुछ लोगों को बाहर का खाने से पित्त, खुजली हो सकती है।

कैंसर- अनहेल्‍दी खाने का ज्यादा सेवन करने से कैंसर सेल्स का विकास हो सकता है, जो कैंसर का कारण बन सकता है।

मोटापा- फास्ट फूड खाने से व्यक्ति मोटापे का शिकार हो सकते हैं। क्योंकि यह आपकी भूख को बढ़ाने का काम करता है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: Sep 03, 2023 02:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें