---विज्ञापन---

गर्मियों में डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के मरीज कैसे रखें ध्यान, अपनाएं 7 टिप्स

How to Manage Diabetes And High BP In Summer: गर्मियों में डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को खास ध्यान रखने की जरूरत है। क्योंकि इन दिनों पानी की कमी से लेकर कई चीजें यानी की लू लगना भी सेहत को हानि कर पहुंचा सकता है। ऐसे में इन टिप्स की मदद से आप गर्मी के मौसम में डायबिटीज और हाई बीपी को मैनेज कर सकते हैं। 

Edited By : Deepti Sharma | May 25, 2024 07:00
Share :
How to Manage Diabetes And High BP In Summer
गर्मियों में डायबिटीज और हाई बीपी को कैसे मैनेज करें Image Credit: Freepik

How to Manage Diabetes And High BP In Summer: मई में बढ़ता तापमान बिल्कुल भी सहन करने लायक नहीं है। चिलचिलाती धूप में बाहर निकलते ही हम पसीने से भीग जाते हैं। चिलचिलाती धूप स्किन को झुलसा रही है। गर्मियों में बढ़ता तापमान शरीर पर तेजी से असर डाल रहा है। अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं या आपको हाई ब्लड प्रेशर है तो आपको थोड़ा अधिक सावधान रहने की जरूरत है।

थोड़ी सी लापरवाही से ब्लड शुगर तेजी से बढ़ सकता है और खासतौर पर गर्मियों में शरीर में पानी की कमी को दूर करना जरूरी हो जाता है। इससे ब्लड शुगर पर तेजी से असर पड़ता है। गर्मी के कारण ब्लड प्रेशर और बढ़ने का खतरा रहता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का इंबैलेंस न होने दें। गर्मियों में हाई बीपी और शुगर के मरीजों को कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

किन बातों का रखें ध्यान

  • आपको हर दिन रेगुलर रूप से अपने ब्लड शुगर के लेवल की जांच करने की जरूरत है। इससे शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है।
  • गर्मी से बचने के लिए नींबू पानी पीते रहें। अगर ब्लड प्रेशर और शुगर दोनों कंट्रोल में हैं तो आप इसमें चीनी और नमक मिला सकते हैं।
  • मौसमी फल और सब्जियां खाएं। इससे शरीर को नेचुरल रूप से पानी मिलता है जिससे शरीर हाइड्रेट रहता है।
  • टमाटर खाना फायदेमंद  है, लेकिन किडनी के मरीज परेहज करें।

  • अगर आपको गर्मी के कारण बहुत कमजोरी महसूस हो रही है तो सत्तू पिएं। इसमें नमक या चीनी मिलाना जरूरी नहीं है।
  • अगर आप लू से बचना चाहते हैं तो खुद को कवर रखें और लगातार पानी पीते रहें।
  • लू लगने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और लापरवाही से समस्या बढ़ सकती है।

गर्मी हर किसी को प्रभावित कर रही है, लेकिन हाई ब्लड प्रेशर और हाई ब्लड शुगर के रोगियों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे लोगों पर गर्मी का मौसम जल्दी असर करता है। इसलिए उन्हें कुछ खास बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। इसके अलावा, डायबिटीज वाले व्यक्तियों को अपने इंसुलिन के साथ ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि बढ़ा हुआ तापमान इसकी क्षमता को प्रभावित कर सकता है।

First published on: May 25, 2024 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें