Health Tips: आज के समय में ट्यूमर (Tumor) और गांठ जैसी समस्याएं आम होती जा रही हैं, जो किसी भी व्यक्ति की सेहत और जीवन को प्रभावित कर सकती हैं. कई बार ये समस्याएं गंभीर रूप भी ले लेती हैं, इसलिए समय रहते सही इलाज और उपाय करना बेहद जरूरी हो जाता है. ऐसे में आयुर्वेद और प्राकृतिक उपचार की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है. आचार्य मनीष, जो कि आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा के विशेषज्ञ हैं, बताते हैं कि कैसे कुछ आसान लेकिन प्रभावी उपायों से आप ट्यूमर और गांठ से छुटकारा पा सकते हैं. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और प्राकृतिक, घरेलू उपायों की तलाश में हैं, तो आइए जानते हैं आचार्य मनीष से कि कैसे आप सिर्फ 3 दिन में ही एक खास जूस पीकर अपनी सेहत में सुधार ला सकते हैं और ट्यूमर या गांठ जैसी समस्याओं को मात दे सकते हैं.
इस एक जूस का करें सेवन
आचार्य मनीष के अनुसार अगर आप ट्यूमर और गांठ से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप इस जूस का सेवन जरूर करें. जिसको बनाने के लिए आप सबसे पहले 2 पत्ते अमरूद, 2 पत्ते बर्गद, 2 पत्ते पीपल, 4-5 पत्ते पान के. 15-20 पत्ते पुदीना, 15-20 पत्ते धनियां, 15-20 करी पत्ते. इसके अलावा मेथी, पालक, बथुआ में से एक या दो चीजें 50-70 ग्राम ले लें. इसके बाद आप एक बड़ा से टुकड़ा हल्दी, छोटा टुकड़ा अदरक और एक आमला. अब टेस्ट के लिए आप इसमें चुकंदर, मोसमी या तो आनानस की जूस को मिक्स कर लें.
ये भी पढे़ं- नाभि में लगा लें यह एक तेल, Baba Ramdev ने कहा, एड़ी से चोटी तक मिलेंगे अनगिनत फायदे
इन सारी चीजों को पीस कर इसका जूस निकाल लें. साथ ही इसका आप 3 दिन तक रोजाना सेवन करें. सुबह शाम दिनभर. आचार्य मनीष कहते हैं कि 3 दिन भूख लगने पर भी आप इस एक जूस का ही आराम में सेवन करें. इस एक जूस से आपको काफी ज्यादा फायदा नजर आएगा. साथ ही गांठ और ट्यूमर की दिक्कत से भी आपको जल्द ही राहत मिल जाएगी. आप अगर चाहें तो इसको 3 दिन से ज्यादा तक पी सकते हैं साथ ही इसके लाभों का फायदा उठा सकते हैं.
ये भी पढे़ं- शुगर को करना चाहते हैं कंट्रोल? Dr. Hansaji Yogendra ने कहा, रोजाना करें इस एक आयुर्वेदिक ड्रिंक का सेवन