---विज्ञापन---

हेल्थ

Holi 2025: गुजिया-पकौड़े खाने के बाद करें ये काम, बॉडी हो जाएगी डिटॉक्स

Holi 2025: होली पर हर किसी के घर में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। रंगों के अलावा यह पर्व स्नैक्स के लिए भी मशहूर है। चलिए आपको बताते हैं इन स्नैक्स को खाने के बाद कैसे आप अपनी बॉडी को डिटॉक्स कर सकते हैं।

Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Mar 14, 2025 11:48
Holi 2025
Holi 2025

Holi 2025: रंगों का त्योहार होली अपने स्वादिष्ट स्नैक्स के लिए भी मशहूर है। इस दिन लोगों के घर पर गुजिया, पापड़, पकौड़ियों जैसे कई पकवान तैयार किए जाते हैं। त्योहार के अवसर पर लोग इन्हें चाव से खाते भी हैं लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसे फूड्स खाने के बाद पेट और पाचन की समस्याएं बढ़ जाती हैं। फेस्टिवल कोई भी हो लेकिन मौज-मस्ती के साथ आपको हेल्थ का भी ख्याल रखना चाहिए। होली के बाद अक्सर लोगों की तबीयत बिगड़ जाती है, इसलिए हम आपको होली के लिए कुछ जरूरी हेल्थ टिप्स बता रहे हैं जो सभी के लिए लाभदायक हैं।

Holi के बाद ऐसे करें बॉडी डिटॉक्स

1. नींबू और शहद का पानी- होली खेलने के बाद अगले 1 हफ्ते तक लगातार सुबह की शुरुआत गुनगुने पानी के साथ नींबू और शहद का पानी पिएं। इससे बढ़ा हुआ शुगर और पेट में मौजूद अनहेल्दी फैट्स फ्लश आउट हो जाते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Holi 2025: रंगों से कहीं खराब न हो जाए Skin, अपनाएं ये 5 केयर टिप्स

2. डाइट में हाइड्रेशन को बढ़ावा दें- हाइड्रेशन का ख्याल रखने के लिए अपनी डाइट में पानी से भरपूर फलों को शामिल करें। हेल्दी जूस और हरी सब्जियों का जूस पिएं। हल्के सूप पिएं और सर्दी-खांसी हो गई हो, तो हर्बल टी भी पी सकते हैं।

---विज्ञापन---

3. पौष्टिक भोजन खाएं- होली पर लोग एक ही दिन में इतना ज्यादा तला-भुना और मीठा खा लेते हैं, जिससे काफी समय तक आपका पेट भारी-भारी महसूस करता है और इससे बॉडी डिहाइड्रेट भी हो जाती है। आप अपनी डाइट में ऐसे फूड्स को शामिल करें, जो फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होते हैं।

Holi 2025

4. योग और ध्यान- रंगों का हमारे दिमाग पर भी असर होता है। दरअसल, रंगों में मौजूद पदार्थों के अंदर एक गंध होती है, जिनकी वजह से वह सिर पर चढ़ती है और आपको चक्कर जैसी समस्याएं महसूस हो सकती हैं। इसके लिए आप योग और मेडिटेशन कर सकते हैं।

5. नींद भी जरूरी- कोई भी त्योहार आता है, तो उसके बाद हम मेंटली और फिजिकली काफी थक जाते हैं, जिसके बाद आपकी बॉडी रेस्ट और रिकवरी की डिमांड करती है। इसका सबसे बढ़िया उपाय पर्याप्त नींद लेना है।

ये भी पढ़ें- Holi 2025: होली खेलते-खेलते चला जाए आंखों में कलर तो तुरंत करें ये 3 काम

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: Mar 14, 2025 11:48 AM

संबंधित खबरें