---विज्ञापन---

रोजाना 50 सीढ़ियां चढ़कर हृदय रोग को करें दूर, रिसर्च में सामने आई रोचक जानकारी

Heart Heath Climb Stairs New Study Facts: इन दिनों हृदय संबंधी बीमारियों से हर कोई जूझ रहा है। 25 वर्ष के युवाओं में भी यह समस्या देखने को मिल रही है। हृदय रोग अब आम हो गया है। इससे बचने के लिए आजकल लोग रोजाना 10 हजार कदम चलते हैं। ताकि वे इस बीमारी से […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 1, 2023 07:07
Share :
Heart Heath Climb Stairs New Study Facts
Heart Heath Climb Stairs New Study Facts

Heart Heath Climb Stairs New Study Facts: इन दिनों हृदय संबंधी बीमारियों से हर कोई जूझ रहा है। 25 वर्ष के युवाओं में भी यह समस्या देखने को मिल रही है। हृदय रोग अब आम हो गया है। इससे बचने के लिए आजकल लोग रोजाना 10 हजार कदम चलते हैं। ताकि वे इस बीमारी से बच सके, लेकिन एक नए शोध के अनुसार रोजाना कम से कम 50 सीढ़ियां चढ़ने से हृदय रोग का खतरा काफी हद तक कम हो सकता है। एथेरोस्क्लेरोसिस जर्नल में प्रकाशित शोध के अनुसार रोजाना 50 सीढ़ियां चढ़ने उतरने से हृदय रोग का खतरा 20 प्रतिशत तक कम हो सकता है।

4 लाख 50 हजार युवाओं पर किया गया रिसर्च

हृदय रोग के साथ-साथ धमनी रोग और स्ट्रोक दुनिया भर की बीमारियों और मृत्यु दर का प्रमुख कारण हैं। तुलाने यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के प्रोफेसर डाॅ लू क्यूई ने कहा कि उच्च तीव्रता वाली सीढ़ियां चढ़ने से कार्डियोरेस्पिरेटरी फिटनेस और लिपिड प्रोफाइल में सुधार किया जा सकता है। यह उन लोगों के लिए ज्यादा कारगर है जो व्यायाम नहीं कर पाते हैं। यह शोध 4 लाख 50 हजार युवाओं पर किया गया। यह शोध युवाओं के परिवार का इतिहास, आनुवांशिक कारकों के आधार पर किया गया।

रिसर्च में सामने आई रोचक जानकारी

इस शोध में पाया गया कि रोजाना अधिक सीढ़ियां चढ़ने से उन लोगों में हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है। जो कम सेंसेटिव होते हैं। इसके अलावा क्यूई ने कहा कि हृदय रोग की संभावना वाले लोग भी ऐसा करके इस खतरे का कम कर सकता हैं। इन शोधकर्ताओं ने औसतन 12.5 वर्षों तक रिसर्च में शामिल युवाओं पर नजर रखी।

रिसर्च के आधार पर जो व्यक्ति नियमित रूप से प्रतिदिन 50 सीढ़ियाँ चढ़ते हैं, उनमें हृदय रोग का खतरा लगभग 20 प्रतिशत कम हो जाता है।

First published on: Oct 01, 2023 07:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें