---विज्ञापन---

हेल्थ

रोजाना लगाती हैं Lipstick? इस बड़ी बीमारी की वजह बन सकता है यह मेकअप

Lipstick Side Effects: ऐसी बहुत सी लड़कियां हैं जिन्हें लिपस्टिक लगाने का काफी शौक होता है. लेकिन, क्या आप जानती हैं कि रोजाना लिपस्टिक लगाने से आपको गंभीर बीमारी हो सकती है? अगर नहीं, तो जानिए यहां.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 31, 2025 20:55
Lipstick side effects
लिपस्टिक का ग्लैमर या सेहत का खतरा? Image Source Freepik

Health Tips: आजकल लड़कियों में लिपस्टिक लगाने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. लगभग हर लड़की के मेकअप किट में अलग-अलग शेड्स की लिपस्टिक मौजूद होती हैं. चाहे पार्टी हो, ऑफिस या फिर कोई फंक्शन बिना लिपस्टिक के लुक अधूरा माना जाता है. लेकिन, क्या आप जानती हैं कि रोजाना लिपस्टिक लगाने की यह आदत आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है? जी हां, कुछ लिपस्टिक्स में ऐसे केमिकल्स पाए जाते हैं जो लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर गंभीर बीमारियों, यहां तक कि कैंसर (Cancer) का कारण भी बन सकते हैं. तो आइए जानते हैं लिपस्टिक से होने वाले इन खतरों के बारे में विस्तार से.

लिपस्टिक में पाए जाते हैं ये हानिकारक तत्व

ऐसे बहुत से लिपस्टिक ब्राडं हैं जिनमें कैडमियम, सीसा (लेड), क्रोमियम, और एल्युमिनियम जैसे हानिकारक तत्व पाए जाते हैं. जो कि सेहत के लिए काफी ज्यादा खराब होते हैं.
ये शरीर में धीरे-धीरे जाकर लंबे समय तक रहते हैं. जिससे ब्रेस्ट और लंग कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां होती हैं.

---विज्ञापन---

पर्यावरणीय स्वास्थ्य परिप्रेक्ष्य (Environmental Health Perspectives) में ये लिखा गया है कि लिपस्टिक की जांच जब हुई तो इसके रिजल्ट चौका देने वाले थें. इस वजह से रोजाना लिपस्टिक लगाना सेहत के लिए खतरा साबित हो सकता है.

इस तरह बचे लिपस्टिक से होने वाले नुकसानों से

---विज्ञापन---
  • कोशिश करें कि नेचुरल या हर्बल लिपस्टिक का इस्तेमाल करें ऐसी लिपस्टिक देखें जिन पर paraben-free, lead (लेड)-free, cruelty-free लिखा हो.
  • लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम या नारियल तेल का इस्तेमाल करें. इससे लिपस्टिक का सीधा संपर्क होंठों की त्वचा से नहीं होता.
  • लिपस्टिक को लंबे समय तक न लगाएं बाहर से लौटने पर लिपस्टिक को माइल्ड मेकअप रिमूवर या एलोवेरा जेल से साफ करें.
  • होंठों की नियमित देखभाल करें. जिसके लिए आप रात को सोने से पहले घी या बादाम तेल से होंठों की हल्की मालिश करें.
  • यह होंठों को पोषण देता है और हानिकारक रसायनों का असर कम करता है.
  • अपने भोजन में विटामिन C, E और एंटीऑक्सीडेंट्स शामिल करें. ये शरीर से टॉक्सिन्स निकालने और त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं.

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Oct 31, 2025 08:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.