---विज्ञापन---

गेंद लगने से कैसे हुई क्रिकेटर की मौत, जानें कहां-कहां चोट लगना जानलेवा?

Head Injury: कई बार कुछ कारणों से सिर पर लगी चोट गंभीर रूप धारण कर सकती है। सिर में अंदर कोई चोट लगने से क्या-क्या जोखिम हो सकते हैं, जानिए।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jan 10, 2024 16:29
Share :
Head Injury
खतरनाक क्यों है सिर की चोट Image Credit: Freepik

Head Injury: पैर फिसलने से, एक्सीडेंट या किसी सख्त चीज से सिर पर गंभीर चोट लग सकती है। ऐसा जरूरी नहीं है कि चोट लगने के बाद खून बहने लगे, लेकिन दर्द जरूर महसूस हो सकता है। कई लोग जब तक चोट लगने के बाद ब्लीडिंग नहीं दिखती है, तो तब तक उसे गंभीर नहीं लेते हैं। अक्सर सिर में लगी चोट अलग-अलग प्रकार की होती है। सिर की चोट पर कभी-कभी छोटे बंप या बड़े फ्रैक्चर देखने को मिलते हैं। कई बार सिर की चोट इतनी गंभीर होती हैं कि ब्रेन डेमेज तक हो सकता है।

गंभीर मामलों में व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। इसलिए सिर की चोट लगने पर इसके लक्षणों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। सिर की चोट के चलते मुंबई में क्रिकेट मैदान में एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, क्रिकेट खेलने के दौरान एक 52 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। मृत जयेश सावला के सिर पर पीछे से बॉल लगने से मौके पर ही जान चली गई। मैदान में खेलते समय गेंद उनके कान के पीछे वाले भाग में लगी थी। आखिर कितनी खतरनाक है सिर पर लगने वाली चोट और क्या-क्या गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

सिर की चोट के लिए क्या करें, जानें इस Video में-

---विज्ञापन---

सिर पर लगी चोट के प्रकार

  • ट्रामेटिक ब्रेन इंजरी
  • हेमाटोमा
  • डिफ्यूज एग्जॉनल इंजरी
  • ब्रेन हैमरेज
  • स्कल फ्रैक्चर
  • एडेमा

ये भी पढ़ें- क्या हर Meal के बाद ग्रीन टी पीना चाहिए? जानें Health Experts की राय

खतरनाक क्यों है सिर की चोट?

सिर पर लगी मामूली चोट कभी-कभी गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं। दिमाग बहुत सॉफ्ट ऑर्गन है जो बहुत असुरक्षित होता है। हालांकि, ये स्कल के अंदर होता है और अगर तेजी से आगे, पीछे या घूमने से दिमाग को काफी नुकसान हो सकता है, लेकिन ब्रेन स्टेम एरिया ज्यादा सेंसिटिव होता है। क्योंकि इससे शरीर की सारी नसों का जुड़ाव होता है और संपर्क होता है। एक्सपर्ट के अनुसार, ब्रेन स्टेम एरिया की रेटिकुलर एक्टिवेटिंग सिस्टम (Reticular Activating System) हमारे हार्ट और रेस्पिरेटरी सिस्टम जुड़ा होता है और किसी भी तरह की चोट लगने पर नुकसान या मौत तक हो सकती है।

सिर में चोट लगने के लक्षण

  1. चोट या खरोंच
  2. हल्का सिरदर्द
  3. चक्कर आना

सिर पर चोट लगने पर क्या करना चाहिए, देखें Dr. Pankaj Singh की Video में-

गंभीर सिर की चोट के लक्षण

  • एक से ज्यादा बार वोमिटिंग होना
  • ठीक से देखने, सुनने या बोलने में परेशानी होना
  • भयंकर सिरदर्द
  • भ्रमित महसूस करना
  • जागने में परेशानी

सिर में अंदरूनी चोट से होने वाले खतरे

  • संतुलन खो देना है या चक्कर आना
  • याददाश्त खो देना
  • कान या नाक से ब्लीडिंग होना
  • हार्ट अटैक या ऐंठन होना
  • धुंधला दिखना
  • निगलने या खाने में परेशानी होना

सिर की चोट का इलाज कैसे होता है?

  • अगर घर पर हैं, तो आइस पैक का यूज करके सिर की चोटों का इलाज कर सकते हैं।
  • सिर में चोट लगने के बाद जागने की कोई जरूरत नहीं है। चोटिल व्यक्ति को हर 4 घंटे में जगाने की जरूरत है। अगर ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें पास के अस्पताल में दिखाना चाहिए।
  • सिर में चोट लगने के बाद सबसे जरूरी है शारीरिक और मानसिक आराम करें।
  • सिर में चोट लगने के बाद 24 घंटे तक कोई वाहन न चलाएं। शराब का सेवन, नींद की गोलियां लेना या नशीली दवाओं का सेवन करने से सिर की चोट पर बुरा असर पड़ सकता है।

Disclaimer: इसमें दी गई जानकारी पाठक खुद पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर कर लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jan 10, 2024 03:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें