---विज्ञापन---

हेल्थ

क्या सच में सेब और लौंग से ठीक हो जाता है माइग्रेन! जानें एक्सपर्ट की राय

माइग्रेन के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसमें इंसान को सिर में तेज दर्द महसूस होता है, जिसे कम करना मुश्किल हो जाता है। कई बार स्थितियां ऐसी हो जाती हैं कि दवा और इंजेक्शन तक लेने की जरूरत पड़ जाती है। इंटरनेट पर काफी दिनों से एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें सेब और लौंग से माइग्रेन में राहत दिलाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला जबरदस्त उपाय है। आइए जानते हैं इस पर एक्सपर्ट क्या कहते हैं।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Mar 21, 2025 10:28
Migrain

माइग्रेन की समस्या ऐसी है, जिसमें सिर में असहनीय दर्द होता है और यह दर्द इतना बढ़ जाता है कि खाने-पीने का मन भी नहीं करता है। माइग्रेन में इंसान का सिर लगातार घूमता रहता है जैसे सिर में कोई भारी चीज से मार रहा हो। ऐसे में माइग्रेन के मरीज हमेशा सॉल्यूशन के तौर पर हैवी डोज मेडिसिन खाते हैं, क्योंकि इसकी मदद से सिर का दर्द कम हो जाता है। हालांकि, हर बीमारी के लिए कुछ न कुछ घरेलू नुस्खे भी होते हैं, जिसकी मदद ली जा सकती है। माइग्रेन के लिए भी कई इलाज मौजूद है, जिसे काफी लोग ट्राई भी करते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें सेब और लौंग को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसे साथ खाने से माइग्रेन के दर्द में राहत मिल सकती है। मगर इस दावे के पीछे कितनी सच्चाई है? आइए जानते हैं एक्सपर्ट से।

माइग्रेन में खाएं सेब और लौंग

वायरल वीडियो की मानें तो अगर किसी को माइग्रेन का दर्द बना रहता है, तो उसे सुबह के समय सेब और लौंग खाना चाहिए। दरअसल, उपाय यह है कि रात को 1 सेब पर 7 लौंग लगाकर रखनी है और फिर सुबह के समय खाली पेट इसे खाना है। ऐसा लगातार कुछ दिनों तक करने से सिरदर्द की समस्या में काफी राहत मिल सकती है। इसके अलावा, यह भी दावा किया गया है कि इस तरीके से सेब और लौंग खाने से एसिड रिफ्लक्स के कारण गले में होने वाले नुकसान को भी ठीक किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-Acidity के मरीजों को भी हो सकता है कैंसर! एक्सपर्ट का दावा कितना सही?

क्या सच में लौंग वाला सेब कारगर है?

वायरल दावे के बावजूद, मेडिकलडायलॉग्स कहता है कि इस बात का अब तक कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि लौंग वाला सेब माइग्रेन में राहत दिला सकता है या उसका इलाज कर सकता है। सेब और लौंग दोनों ही शरीर को पोषक तत्व प्रदान करते हैं लेकिन इन्हें माइग्रेन से राहत के लिए मान्यता प्राप्त उपचार नहीं माना जाता है। उनके अनुसार, यह दावा गलत है।

---विज्ञापन---

सेब के फायदे

सेब को सबसे शक्तिशाली फल माना जाता है। इसमें फाइबर, एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन-सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। सेब खाने से कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है और पाचन क्रिया में सुधार होता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए भी यह फल लाभदायक माना जाता है।

 

在 Instagram 查看这篇帖子

 

Medical Dialogues (@medicaldialogues) 分享的帖子

लौंग के लाभ

लौंग भी एक गुणकारी मसाला है, जिसकी सुगंध ही लोगों के मन को भा जाती है। इसकी खुशबू से खाने का जायका बढ़ जाता है और लौंग खाने या इसके पानी को पीने से शरीर में सूजन कम होती है। लौंग एंटीबैक्टीरियल होता है, जो मौसमी बीमारियों से बचाव में मदद करती है।

माइग्रेन दूर करने के कुछ कारगर तरीके

  • लाइफस्टाइल में सुधार करें।
  • शराब, कैफीन और स्मोकिंग से दूरी बनाएं।
  • भरपूर मात्रा में पानी पिएं।
  • तनाव को मैनेज करने के लिए योग करें।
  • अदरक की चाय और ठंडी सिकाई करना भी लाभदायक रहेगा।

ये भी पढ़ें- खराब ओरल हाइजीन का न्यूरो सिस्टम पर क्या असर पड़ता है?

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Mar 21, 2025 10:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें