---विज्ञापन---

हेल्थ

Cancer Causes: इमोशनल ट्रॉमा से कैंसर का कितना खतरा? जानें डॉक्टर की राय

Cancer Causes: कैंसर एक गंभीर बीमारी है। इसके होने के कई कारण हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इमोशनल ट्रॉमा से भी कैंसर हो सकता है? जी हां, इस पर डॉक्टर ने कई जानकारियां भी साझा की हैं, जो आपको जरूर जाननी चाहिए।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Mar 4, 2025 10:29
Cancer Causes
Cancer Causes

Cancer Causes: कैंसर एक जानलेवा रोग होता है। इस बीमारी के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें लाइफस्टाइल भी शामिल है। मगर क्या आप जानते हैं लाइफस्टाइल के अलावा भी कई और फैक्टर्स कैंसर की बीमारी को बढ़ावा दे सकते हैं? मेंटल हेल्थ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ना भी कैंसर जैसी बीमारियों की एक वजह है। कैंसर को मेंटल हेल्थ से जोड़कर इसलिए देखा जाता है क्योंकि लोगों के बीच इस बात की जागरूकता कम है कि कैंसर सिर्फ शराब या तंबाकू के सेवन से ही नहीं बल्कि अन्य कारणों से भी हो सकता है। कैंसर एक्सपर्ट कहते हैं कि भारत में कैंसर का एक उभरता हुआ कारण इमोशनल ट्रॉमा भी है। अगर किसी शख्स पर बहुत ज्यादा भावनात्मक प्रेशर पड़ रहा है, तो उसे कैंसर हो सकता है। आइए जानते हैं इस पर एक्सपर्ट की राय।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

डॉक्टर तरण कृष्णा, जो भारत के जाने-माने कैंसर एक्सपर्ट हैं, राज शमामी के पॉडकास्ट शो में कैंसर के कई पहलुओं पर डिस्कशन करते हैं। उन्होंने कैंसर और इमोशनल ट्रॉमा को लेकर बताया है कि ऐसा भी होता है। कई बार कुछ स्थितियों में मरीज के शरीर में कैंसर सेल के बनने का एक कारण इमोशनल ट्रॉमा भी होता है। इसमें मरीज के दिमाग में किसी परेशान करने वाली घटना का प्रभाव बुरी तरह से पड़ता है, जिससे कैंसर हो सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- बवासीर को कैसे दूर भगाएंगी रसोई में छिपी ये चीजें

रिसर्च में भी हुआ खुलासा

डॉक्टर के मुताबिक, कई रिसर्च में भी इस बात की पुष्टि की गई है कि भावनात्मक आघात (Emotional Trauma) का जोखिम कैंसर का एक कारण बन सकता है। हालांकि, इस पर पूरी तरह से वैज्ञानिक सहमति नहीं मिली है, लेकिन फिर भी कुछ शोधों से यह संकेत मिलते हैं कि मानसिक और भावनात्मक तनाव हमारे शारीरिक स्वास्थ्य पर असर डाल सकता है, जिनमें कैंसर का जोखिम भी शामिल हो सकता है।

---विज्ञापन---

क्यों होता है?

डॉक्टर कहते हैं कि अगर किसी इंसान के दिमाग में हर समय कोई टेंशन ग्रो कर रही है, तो उससे बॉडी में कोर्टिसोल हार्मोन भी रिलीज होता है, जो और भी ज्यादा स्ट्रेस को बढ़ावा देता है। कोर्टिसोल हार्मोन से इम्यूनिटी भी कमजोर हो जाती है। स्ट्रेस से शरीर में सूजन भी बढ़ती है। शरीर में नेगेटिव एंजाइम्स बढ़ने से कैंसर हो सकता है। शरीर के सेल्स को लगातार नेगेटिविटी मिलती रहती है, जिससे कैंसर सेल ग्रो होता है।

ये भी पढ़ें- Heart Health: हार्ट की बीमारी के होते हैं ये 3 शुरुआती संकेत

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Mar 04, 2025 10:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें