---विज्ञापन---

सर्दियों में कितने गिलास पानी पीना फायदेमंद? कमी हुई तो घेर लेंगी बीमारियां

Drinking Less Water In Winter Effects On Body: सर्दियों में बड़े-बुजुर्ग और बच्चों में कई तरह की शारीरिक परेशानियां शुरू हो जाती हैं। ऐसे में ठंड के मौसम में इस बात का ख्याल रखना है कि हमारे शरीर में पानी की कमी बिलकुल न हो।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 7, 2023 14:23
Share :
drinking water after meal
Image Credit- Freepik

Drinking Less Water In Winter Effects On Body: ठंडी हवा और कड़ाके की ठंड की वजह से बड़े-बुजुर्गों और बच्चों में कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं। अगर आपने ध्यान दिया है कि ठंड के मौसम में पानी पीने का बिलकुल मन नहीं करता है, जिसकी वजह से शरीर पर कई तरह के साइड इफेक्ट दिखने लगते हैं।

मौसम चाहे कोई भी हो अगर शरीर को भरपूर पानी चाहिए और उतना नहीं मिलेगा, तो शरीर में कई तरह की गंभीर बीमारियां पैदा हो सकती हैं। शरीर को हाइड्रेट रखने का काम शरीर ही करता है। इसके साथ ही गंदगी बाहर करने का काम भी पानी ही करता है। कम पानी पीने से आप कई सारी बीमारियों के शिकार बन सकते हैं और इसकी शुरुआत ही डिहाइड्रेशन से होती है। इसका साफ मतलब है शरीर में पानी की कमी होना।

---विज्ञापन---

कब आपको ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए, देखें ये Video- 

---विज्ञापन---

पानी की कमी से होने वाली बीमारियां

कब्ज की समस्या

शरीर में पानी की कमी होने पर कई सारी परेशानियां शुरू होती है, जिसका सीधा असर पेट पर पड़ता है और कब्ज की शिकायत रहती है। खाना ठीक से पचे इसके लिए जरूरी है कि आप दिनभर खूब पानी पिएं।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel 

news 24 Whtasapp Channel

कमजोरी महसूस होना

सर्दियों में प्यास कम लगती है, जिसके कारण पानी कम पीते हैं। कम पानी पीने से कमजोरी आने लगती है। शरीर में पानी की कमी के कारण शरीर कमजोर होने लगता है और साथ ही ब्लड और ऑक्सीजन की कमी भी होने लगती है। इस कारण आपको थकान भी महसूस होती है।

ये भी पढ़ें- Silent Bone Disease को न समझे आम! इन 5 लक्षणों को न करें नजरअंदाज; जानिए बचाव और इलाज

बेजान स्किन

पानी की कमी होने पर त्वचा बेजान होने लगती है और ड्राई हो जाती है। इसलिए हर रोज 6-8 ग्लास पानी पीना जरूरी है।

किडनी पर पड़ता है असर

शरीर में पानी की कमी होने पर किडनी पर बुरा प्रभाव पड़ता है। किडनी को भरपूर मात्रा में पानी चाहिए, ताकि किडनी अपना काम ठीक से कर पाएं। जब शरीर में पानी की कमी होगी तो किडनी पर ज्यादा जोर पड़ता है। इसकी वजह से यूरिनरी ट्रैक इंफेक्शन की शिकायत हो सकती है।

रोजाना कितना पानी पीना चाहिए? देखें ये Video-

एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए

आपको अगर सर्दी के दिनों में भी हेल्दी और हाइड्रेटेड रहना है तो एक दिन में 3 से 4 लीटर पानी पीना बेहद जरूरी है। अगर आपको हेल्दी और तरोताजा रहना है, तो रोजाना 7-8 गिलास पानी पीना चाहिए।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Dec 07, 2023 02:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें