---विज्ञापन---

Oral cancer early symptoms: ओरल कैंसर के इन 5 शुरुआती लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज

Oral cancer early symptoms: कैंसर एक बहुत ही घातक और जानलेवा बीमारी है जिसके कई प्रकार होते हैं जैसे- ब्लड कैंसर, ब्रेड कैंसर या स्किन कैंसर आदि। इन्हीं में से एक ओरल कैंसर है। इसके कई लक्षण ऐसे होते हैं जिसको लोग आम समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन समय के साथ-साथ ये बीमारी एक […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Mar 26, 2024 20:30
Share :
Oral cancer
Oral cancer

Oral cancer early symptoms: कैंसर एक बहुत ही घातक और जानलेवा बीमारी है जिसके कई प्रकार होते हैं जैसे- ब्लड कैंसर, ब्रेड कैंसर या स्किन कैंसर आदि। इन्हीं में से एक ओरल कैंसर है। इसके कई लक्षण ऐसे होते हैं जिसको लोग आम समझकर नजरअंदाज कर देते हैं।

लेकिन समय के साथ-साथ ये बीमारी एक बड़ा रूप ले लेती हैं जिससे आपकी सेहत खतरे में पड़ सकती है। ऐसे में आज हम आपको ओरल कैंसर के शुरूआती लक्षण के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको अगर आप समय रहते ही पहचानकर इलाज करते हैं तो इससे आप इस जानलेवा बीमारी से खुद को बचा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं-

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Child Health Care: बच्चों की डाइट में शामिल करें आलूबुखारा का जूस, सेहत को मिलते हैं जबरदस्त लाभ

1. दांत ढीला हो जाता है

बिना किसी कारण के ही अगर आपका दांत ढीला हो जाता है या टूट जाता है तो आप इसको इग्नोर करने की बजाए डॉक्टर के पास जाकर दिखाएं। यह भी कैंसर का एक लक्षण हो सकता है।

---विज्ञापन---

2. मुंह में सफेद पैच होना

सफेद या फिर हल्के लाल पैच अगर आपके मुंह में होना शुरू हो गए, हैं तो आप इसका टेस्ट करवाएं। ये कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है। वैसे तो इसके पीछे माउथ इंफेक्शन और कई अन्य कारण भी हो सकते हैं।

3. लंबे समय तक ठीक न होने वाले छाले

मुंह में छाले विटामिन सी की कमी के कारण होते हैं। लेकिन अगर आपके मुंह के छाले काफी इलाज के बाद भी ठीक नहीं हो रहे हैं तो ये कैंसर का एक संकेत हो सकता है। ऐसे में आप तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें।

अभी पढ़ें Ghee Benefits For Skin: सर्दियों में देसी घी से करें शरीर की मसाज, स्किन बनी रहेगी कोमल और चमकदार

4. मुंह में दर्द की समस्या

अगर आप मुंह के दर्द से काफी समय से जूझ रहे हैं और इसके पीछे का कारण आपको समझ नहीं आ रहा है तो ऐसे में आपको डॉक्टर के पास जाकर इलाज करा सकते हैं। मुंह में दर्द होना कैंसर का एक लक्षण हो सकता है।

5. कान में दर्द की समस्या

बिना किसी इंफेक्शन के अगर आपके कान में दर्द होता है तो ऐसे में आपको अपने कान, गले और नाक का चेक अप करवाने की आवश्यकता होती है। ये भी कैंसर का एक शुरूआती लक्षण हो सकता है।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(canadianpharmacy365.net)

HISTORY

Edited By

Pooja Attri

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Dilip Chaturvedi

First published on: Oct 22, 2022 01:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें