---विज्ञापन---

हेल्थ

दिल्ली-NCR में फैला नया बुखार, जानें नॉर्मल फीवर से कितना खतरनाक, ये हैं लक्षण

इन दिनों दिल्ली समेत एनसीआर में एक नए वायरल बुखार के मामले काफी बढ़ गए हैं। रोजाना इसके मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसका बुखार 4-5 नहीं बल्कि 20 दिनों तक भी ठीक नहीं हो रहा है। आइए जानते हैं इस बुखार के लक्षणों और बचाव के बारे में।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Mar 26, 2025 08:59
Delhi-NCR Viral Fever symptoms
Delhi-NCR Viral Fever symptoms

दिल्ली-एनसीआर में अचानक ही बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। दरअसल, यह वायरल फीवर है, जो बाकी वायरल बुखार से काफी अलग है। कोरोना के बाद से आए दिन लोगों के बीच नए वायरस और नए बुखार के फैलने की चर्चाएं होती रहती हैं। इस वायरल फीवर के लक्षण थोड़े अलग होते हैं और इसका इलाज कभी भी खुद से नहीं करना चाहिए। इस बुखार के लक्षणों में खांसी, सर्दी, सिरदर्द और बदनदर्द शामिल होते हैं। यह वायरल बुखार का एक नया रूप है, जिसे ठीक होने में भी समय लगता है। आम वायरल फीवर 4 से 5 दिनों के अंदर रिकवर हो जाता है लेकिन इस बुखार को सही होने में 14 से 15 दिन लग जाते हैं और कई बार पूरी तरह ठीक होने के लिए आपको 20 दिनों का समय लग सकता है।

ये भी पढ़ें- समान्य और टीबी की खांसी में क्या अंतर? जानें एक्सपर्ट से

---विज्ञापन---

कैसे होते हैं लक्षण?

इस बुखार के लक्षणों के बारे में बताएं तो यह नॉर्मल वायरल फीवर से गंभीर हो सकते हैं। हालांकि, संकेत मेल खा सकते हैं जैसे कि कंपकपी, सर्दी लगना, जुकाम होना, जोड़ों में दर्द होना, उल्टी-दस्त लगना और खांसी होना। इसमें मरीज को बुखार 104 डिग्री से 105 डिग्री फारेनहाइट तक हो सकता है।

बचाव के लिए क्या करें?

कोई भी वायरल फीवर हो, उसका फैलने की समस्या आम है। इसलिए, हमें कोशिश करनी चाहिए कि जुकाम-खांसी की समस्या होते ही हम खुद को दूसरों से अलग करें। कोरोना वायरस के समय पालन किए जाने वाले नियमों को अपनाएं। मास्क पहनें। हाथों को साबुन और सेनीटाइजर की मदद से साफ करें। फ्रिज का पानी पीने से बचें। अगर किसी को खांसी या जुकाम है, तो उनसे दूर रहें। भीड़ में जाने से बचें। AC की हवा में कम सोएं। ताजे और मौसमी फल-सब्जियों का सेवन करें। घर का हल्का भोजन खाएं। पर्याप्त पानी पिएं और दूषित इलाकों से भी दूरी बनाएं।

---विज्ञापन---

Delhi-NCR Viral Fever symptoms

इलाज क्या है?

लोकल डॉक्टर्स की मानें तो वायरल बुखार में हमें कभी भी खुद से कोई इलाज नहीं करना चाहिए। खुद से दवा खरीदकर ओवर द काउंटर मेडिसिन्स खाने से शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। बुखार के लिए तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं और सही उपचार लें। कई बार ये बुखार सही तरीके से ट्रीट न करने पर दोबारा हो सकता है।

ये भी पढ़ें- पेट दर्द भी कही टीबी के लक्ष्ण तो नहीं? जानें बचाव के तरीके

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Mar 26, 2025 08:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें