---विज्ञापन---

क्यों दोगुने हो रहे हैं Corona के मामले, नए साल के सेलिब्रेशन में क्या-क्या बरतें सावधानियां

Covid New Cases: मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ ने देश में कोविड के 841 नए मामले दर्ज किए हैं, जो 227 दिनों में सबसे ज्यादा पाए गए हैं। ऐसे में बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सावधानी बरतनी जरूरी है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 31, 2023 14:53
Share :
10 ways to prevent covid-19 safety measures of covid-19 what precautions should be taken in covid-19 how to protect yourself from covid-19 essay 20 precautions of covid-19 cdc guidelines for covid 2023 covid-19 safety tips for you tagalog treatment of covid-19
Image Credit: Freepik

Covid New Cases: भारत में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। Union Health Ministry की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 841 नए मामले सामने आए। इससे एक्टिव मामलों की संख्या भी 4,309 हो गई है। बीते 24 घंटे में केरल, कर्नाटक और बिहार से एक-एक कोरोना मरीज की मौत होने के मामले भी सामने आए हैं।

कोरोना से कैसे बचाव करें, जानें इस Video की मदद से-

नए वेरिएंट JN 1 के बढ़े मामले

पहले रोजाना मिलने वाले कोरोना केसों की संख्या घट गई थी, लेकिन JN.1 Corona New Variant के आने के बाद और सर्दी बढ़ने के साथ मामले फिर से बढ़ने लगे हैं।

ये भी पढ़ें- नए साल का जश्न मनाने से पहले पेट का रखें ख्याल, गैस दूर भगाएंगे 6 घरेलू नुस्खे

क्यों बढ़ रहे कोरोना के मामले

कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी इसलिए देखने को मिल रही है, क्योंकि लगातार टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा आने वाले टाइम में ज्यादा मामले नए वेरिएंट के देखने को मिल सकते हैं।

पिछले कुछ महीनों में कोरोना का एक भी मामला नहीं था, लेकिन जब से RTPCR टेस्ट में तेजी आई है, कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। फिलहाल इस नए वेरिएंट में गंभीर बीमारी का कोई रूप नहीं देखा जा रहा है। इसका एक और कारण यह भी है कि हम तरफ नए साल को लेकर जश्न की तैयारियां चल रही हैं और बेखौफ सभी एंजॉय करने में लगे हैं।

कोरोनावायरस से अपनी सुरक्षा कैसे करें, जानें इस Video की मदद से-

कोरोना से बचाव कैसे करें

  • जहां ज्यादा भीड़ हो, वहां बिलकुल न जाएं।
  • खांसी के साथ-साथ छींक आने पर मुंह को कवर कर लें।
  • अपने हाथों को बीच-बीच में वॉश करते रहें।
  • कोविड और फ्लू के वैक्सीनेशन के बारे में अपडेट रहना चाहिए।
  • बीमार होने पर इधर-उधर न जाएं। घर पर सुरक्षित रहें।
  • कोई भी लक्षण दिखने पर जांच जरूर करवाएं।

Disclaimer: इसमें दी गई जानकारी पाठक खुद पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर कर लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

 

First published on: Dec 31, 2023 02:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें