---विज्ञापन---

बुखार खत्म होने के बाद भी क्यों रहती है खांसी? जानें कारण

Fever and Cough: सर्दी या फ्लू होने के बाद लंबे समय तक खांसी होने के क्या कारण हो सकते हैं, ऐसा क्यों होता है कि लगातार खांसी होती रहती है, जानिए।  

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jan 26, 2024 12:34
Share :
cough problems
बुखार और खांसी की समस्या Image Credit: Freepik

Fever and Cough: सर्दियों में अक्सर नॉर्मल सर्दी और खांसी के मामलों में बढ़ोतरी देखी जाती है। जबकि कम इम्यूनिटी और घर के अंदर रहना वायरल संक्रमण का प्रमुख कारण बन जाता है। आम तौर पर 7 से लेकर 10 दिनों में ठीक हो जाते हैं, लेकिन कभी-कभी, सर्दी के अन्य लक्षण खत्म होने के बाद भी खांसी लंबे समय तक बनी रह सकती है। इसे पोस्ट वायरल खांसी के रूप में जाना जा सकता है, जिसकी सटीक वजह समझ में नहीं आती हैं। हालांकि, एक्सपर्ट अभी भी नहीं जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है, सर्दी या फ्लू के बाद लंबे समय तक खांसी क्यों रहती है और इसके पीछे के क्या कारण हो सकते हैं।

अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के बाद पोस्ट वायरल खांसी तीन से आठ हफ्ते तक बनी रहती है, यहां तक कि सही होने के बाद भी बनी रहती है। खांसी में कफ सिरप लक्षणों को कंट्रोल कर सकता है, लेकिन इसके लिए कोई अलग से उपचार नहीं है। 2017 की एक स्टडी के अनुसार, फिजिकल और पैथोलॉजिकल स्थितियों में खांसी को कंट्रोल करने वाले मैकेनिज्म को समझने के बावजूद, संक्रामक खांसी के लिए फिलहाल थेराप्यूटिक ऑप्शन बहुत कम या केवल मामूली प्रभावी हैं।

यूसीएलए हेल्थ (UCLA Health) के रिसर्चरों ने सुझाव दिया कि जब कफ आपके गले में चला जाता है, तो नाक से आने की वजह से लंबे समय तक खांसी हो सकती है। एक अन्य फैक्टर तब हो सकता है जब शुरुआत में रेस्पिरेटरी इंफेक्शन से जुड़ी सूजन या एयर मार्ग में सूजन महसूस हो सकती है।

ये भी पढ़ें- मौसमी बीमारियों से बचाव करेंगे ये 10 टिप्स

वायरल संक्रमण की वजह से हुई सूजन को दूर करने में शरीर को समय लग सकता है। जबकि निर्धारित की हुई दवाएं इलाज में मदद कर सकती हैं, न्यूट्रिशनिस्ट रयान फर्नांडो ने कुछ घरेलू उपचार साझा किए हैं, जो सर्दी और खांसी से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं।

गर्म पानी और नमक से गरारे करें। इसे हर आधे घंटे से एक घंटे तक, दिन में लगभग 5 से 6 बार करें। गर्म पानी का नमक वॉशिंग मशीन की तरह वायरस या बैक्टीरिया को मारता है।

बुखार, सर्दी और खांसी को ठीक करने के 5 आसान उपाय, जानें इस Video में-

कच्चे अदरक को शहद और हल्दी पाउडर के साथ खाने के लगभग एक घंटे तक पानी न पिएं। हल्दी और अदरक गले के पास एंटीसेप्टिक-एंटीवायरल कोटिंग के रूप में काम करते हैं।

लोजेंज गले की जलन को शांत करने में मदद कर सकता है। दिन में तीन से चार बार लेना चाहिए।

सर्दी और खांसी होने पर अमरूद खाने की ज्यादा सलाह देते हैं, क्योंकि इसमें विटामिन सी की मात्रा ज्यादा होती है, जो इम्यूनिटी बूस्ट को बढ़ाता है।

Disclaimer: उपरोक्त जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: Jan 26, 2024 12:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें