Coronavirus Case : देश में एक बार फिर कोरोना वायरस हाहाकार मचा रहा है। इसकी चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। कोरोना फिर लोगों में डर पैदा कर रहा है। अगर स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों पर गौर करें तो एक्टिव केस 4 हजार के पार पहुंच गए हैं। इसके साथ ही कोविड का नया वैरिएंट JN.1 भी तेजी से अपना पैर पसार रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 756 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 5 लोगों ने कोविड से दम तोड़ दिया है। केरल और महाराष्ट्र में 2-2 और जम्मू कश्मीर में एक मरीज की मौत हुई है। साथ ही एक्टिव केसों की संख्या भी 4,049 पहुंच गई है। नए साल से लगातार कोविड के नए केस बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 का बढ़ा खतरा
कर्नाटक में JN.1 के सबसे ज्यादा केस
देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN.1 का वायरस भी तेजी से फैल रहा है। अबतक इसकी चपेट में 12 राज्य आ चुके हैं और 4 जनवरी तक कुल 619 केस दर्ज किए गए हैं। नए वैरिएंट से सबसे ज्यादा कर्नाटक प्रभावित है, जहां JN.1 के 199 मामले दर्ज किए गए हैं। साथ ही केरल और महाराष्ट्र में भी संक्रिमत मरीजों की संख्या 100 के पार है।
दुनिया में तेजी से पैर पसार रहा नया वैरिएंट
इस वक्त कोरोना वायरस का नया वैरिएंट दुनियाभर में तेजी से अपना संक्रमण फैला रहा है। हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने कहा कि यह वायरस ज्यादा खतरनाक नहीं है, लेकिन इससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। इस वायरस से भारत में अबतक दो मौतें हो चुकी हैं। इसका पहला केस केरल में पाया गया था।