---विज्ञापन---

हेल्थ

Chest Pain VS Heart Attack: कैसे पहचानें दिल का दौरा और गैस के दर्द में अंतर? जानिए डॉक्टर से

Chest Pain VS Heart Attack: गैस का दर्द और हार्ट अटैक दो अलग-अलग सिचुएशन्स हैं लेकिन लोग इन दोनों समस्याओं के बीच अंतर नहीं समझ पाते हैं। आइए आपको बताते हैं इस पर डॉक्टर क्या कहते हैं।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Feb 27, 2025 07:52
Chest Pain VS Heart Attack
Chest Pain VS Heart Attack

Chest Pain VS Heart Attack: सीने में दर्द और घबराहट जैसी समस्या गैस और हार्ट अटैक दोनों ही स्थितियों में होती है। हालांकि, दोनों ही स्थितियों को गंभीरता से लेने की जरूरत होती है क्योंकि हार्ट अटैक ही नहीं, गैस्ट्रिक अटैक भी जानलेवा होता है। इन दोनों समस्याओं में लक्षण काफी हद तक एक-दूसरे से मेल खाते हैं, जिस वजह से लोग इन दोनों में अंतर नहीं कर पाते हैं। चलिए आपको हेल्थ एक्सपर्ट की इस पर क्या एडवाइस है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

डॉक्टर सलीम जैदी, जो कि एक युनानी एक्सपर्ट है अपने वीडियो में इन दोनों सिचुएशन्स के बारे में बताते हैं, जिसमें वे कहते हैं कि इन दोनों हेल्थ कंडिशन में एक चीज कॉमन है, वो है दर्द, वो भी छाती में होने वाला तेज दर्द। डॉक्टर के अनुसार, हार्ट अटैक और गैस के दर्द के बारे में समझने के लिए आपको इनकी बेसिक जानकारी जरूरी है ताकि दोनों के बीच डिफ्रेंस समझा जा सके।

---विज्ञापन---

गैस का दर्द और सीने में दर्द

इस स्थिति में डॉक्टर कहते हैं कि इस दर्द में हमारे पेट के अंदर गैस्ट्रिक जूस बनते रहते हैं जो कि खाना पचाने में और पेट का पीएच बैलेंस करने में मदद करते हैं और यह जरूरी भी होते है। अब इसे दर्द तक होता है जब इसका एसिड रिफलक्स होता है। एसिड रिफलक्स में पेट के अंदर एक अंदरूनी परत होती है, जो म्यूकस कहलाती है। अगर यह परत किसी खाने के वजह से गट में खराब बैक्टीरिया बढ़ जाने से कमजोर होती है, तब एसिड रिफलक्स होता है और उससे सीने में दर्द और गैस का अटैक आता है। साथ ही, डॉक्टर कहते हैं कुछ लोगों को G.E.R.D नाम की एक बीमारी होती है। यह एक गैस्ट्रो डिजीज है, जिसमें पेट के ऊपर और चेस्ट के बीच होता है। कई बार लोगों को यह मेडिकल कंडिशन हार्ट अटैक का संकेत लगती है जबकि ऐसा नहीं होता है।

ये भी पढ़ें- बवासीर को कैसे दूर भगाएंगी रसोई में छिपी ये चीजें

---विज्ञापन---

दिल का दौरा के लक्षण

दिल का दौरा या हार्ट अटैक आमतौर पर छाती के बीच में या बाईं तरफ महसूस होता है। यह दर्द कभी-कभी कंधे, गर्दन, जबड़ा, पीठ और हाथों में भी फैल सकता है। इसका दर्द बहुत तेज, प्रेशरफुल और कभी-कभी असहनीय भी हो सकता है। इसके दर्द में आपको महसूस होगा कि छाती पर कोई भारी चीज रखी गई है। साथ ही, इसमें सांस लेने में दिक्कत होती है। कभी-कभी आपको ऐसा लगता है कि आपको पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल रही है। हार्ट अटैक की स्थिति में इंसान के माथे पर पसीना आता है और बेहोशी भी महसूस होती है। हार्ट अटैक में जो दिल की ब्लड वेसल्स होती है, यानी कोरोनरी आर्टरी, उनमें खून का सप्लाई स्लो हो जाता है या फिर उसमें ब्लॉकेज होने लगती है। जब ब्लॉकेज बहुत ज्यादा हो जाती है, तो इससे कार्डियक अरेस्ट आता है।

दोनों में अंतर

दिल का दर्द छाती के बीच में और बाईं ओर महसूस होता है, जबकि गैस का दर्द पेट में या छाती के निचले हिस्से में होता है। गैस के दर्द में सीने में जलन के साथ-साथ गले में भी जलन होती है। वहीं गैस का दर्द हार्ट अटैक की तरह ज्यादा इंटेंस नहीं होता है। दोनों में से दिल के दौरे में सांस लेने में तकलीफ होती है। दिल के दौरे में कुछ मिनटों का दर्द होता है और गैस में हल्का लेकिन अधिक समय तक दर्द रह सकता है।

ये भी पढ़ें- Baba Ramdev Health Tips: डाइट में बदलाव क्यों जरूरी?

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Feb 27, 2025 07:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें