---विज्ञापन---

जीभ के बदलते रंग देते हैं, सेहत का हाल, डायबिटीज और कई बीमारी के संकेत

Changing Color Of Tongue: जीभ के रंग में होने वाला बदलाव कई तरह की गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की तरफ इशारा करती है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 22, 2023 18:11
Share :
Changing Color Tongue
Changing Color Tongue

Changing Color Of Tongue:  जीभ मुंह का सबसे अहम भाग होता है। यह आपकी हेल्थ के बारे में कुछ महत्वपूर्ण सुराग रखता है और जीभ के रंग में लगातार बदलाव चिंता का कारण होता है। आमतौर पर हेल्दी बॉडी के लिए जीभ का रंग गुलाबी होना चाहिए, जिसपर एक पतली सफेद परत होती है। एक स्वस्थ जीभ का आकार गोल, सिमिट्रल होता है। यदि आपकी जीभ में दरारें हैं, तो यह चिंता का कोई कारण नहीं है। वहीं, डॉक्टरों का मानना है कि हमारी जीभ हर समय एक जैसी गुलाबी नहीं रहती है। स्वस्थ जीभ पर किसी तरह के कोई दाग-धब्बे नहीं होते हैं, साथ ही जीभ नम होती है। जीभ का रंग हल्का गुलाबी रहना सामान्य माना जाता है पर इसके रंग में होने वाला बदलाव कई तरह की गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की तरफ इशारा करती है जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं, तो चलिए इस बात पर विचार करते हुए, जीभ के बदलते रंग किन बीमारियों का संकेत देते हैं, इन पर चर्चा करते हैं।

पीली जीभ बीमारी का संकेत

जीभ का पीला होना सामान्य तौर पर पीलिया का एक लक्षण माना जाता है पर यह डायबिटीज का भी संकेत हो सकता है।जिन लोगों की जीभ का रंग पीला होता है, उन्हें शुगर का खतरा होता है। जिन लोगों की लार में शुगर अधिक होता है, उनकी जीभ पर बैक्टीरिया पनपने की संभावना होती है।

जीभ का बैंगनी रंग बीमारी का संकेत

अगर आपकी जीभ बैंगनी रंग की है तो इसका मतलब आपके शरीर में रक्त का संचार (blood circulation) सही तरीके से नहीं हो रहा है और कोलेस्ट्रॉल बढ़ रहा है। फेफड़ों या दिल से संबंधित कई तरह की समस्याओं के कारण रक्त का संचार नहीं होता है। अगर आप दिल की किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, तो आप लंबे समय तक बैंगनी रंग की जीभ देखेंगे।

लाल जीभ में बीमारी के संकेत

अगर आपकी जीभ एकदम लाल रहती है तो इसका मतलब है कि आपके शरीर में फॉलिक एसिड, विटामिन-बी12 या आयरन की कमी है। इसके साथ ही ऐसा कई बार बुखार या गले में इंफेक्शन के कारण भी होता है। इसके अलावा जीभ का गहरा लाल ब्लड में ऑक्सीजन की कमी का संकेत देता है।

 

 

First published on: Oct 22, 2023 06:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें