Cancer Symptoms: “कैंसर” एक ऐसी बीमारी जिसके नाम से ही लोगों में डर पैदा हो जाता है। ये बीमारी शरीर के किसी भी अंग को अपनी चपेट में ले सकती है। एक या दो नहीं बल्कि कैंसर के विभिन्न प्रकार होते हैं, जैसे- मुंह का कैंसर, पेट का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर, लिवर कैंसर और ब्रेन कैंसर आदि। ऐसे में अगर वक्त रहते कैंसर के लक्षणों को पहचाना न जाए या सही समय पर इसका इलाज न किया जाए तो जान तक को खतरा हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि कैंसर के लक्षणों को जानें और दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। आइए आपको कैंसर के 5 लक्षणों के बारे में बताते हैं।
1. मुंह का घाव ठीक न होना
अगर आपके मुंह में छाले हो रहे हैं और दवा खाने के बाद भी ठीक नहीं हो रहे हैं तो इसे इग्नोर न करें। ये मुंह के कैंसर का लक्षण भी हो सकता है। इसलिए इस तरह का लक्षण दिखने पर जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।
2. ब्लीडिंग होना
कैंसर के लक्षणों में से एक ब्लीडिंग होना है। अगर आपके नाक से खून निकलता है, उल्टी या मल करते समय ब्लीडिंग होती है या फिर पेशाब करते समय खून आता है तो ये कैंसर का लक्षण हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
3. शरीर के किसी भी अंग में गांठ होना
अगर आपके शरीर के किसी भी अंग में गांठ बन जाए तो ये भी कैंसर का एक लक्षण हो सकता है। एक रिसर्च के अनुसार ब्रेस्ट या गर्दन में गांठ बने और उसमें दर्द भी न हो तो ये कैंसर का लक्षण हो सकता है। इसे नजरअंदाज करना सही नहीं है।
4. पेशाब का रंग बदलना
अगर आपको पेशाब के रंग में बदलाव नजर आए या अन्य तरह की कोई समस्या महसूस हो तो इसे इग्नोर न करें। इसके बारे में एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
5. लगातार खांसी आना
खांसी की समस्या होना भी कैंसर का एक लक्षण हो सकता है। अगर आपको लगातार खांसी हो रही है और आवाज में भारीपन महसूस हो रहा है या फिर बलगम आना भी बंद हो गया है, तो ये सभी लक्षण कैंसर के हो सकते हैं। कई सप्ताह तक ऐसे संकेत नजर आएं तो इसे नजरअंदाज करने की जगह डॉक्टर से संपर्क करें।
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।