---विज्ञापन---

हेल्थ

बिहार में मां का दूध बच्चे के लिए खतरा, नई स्टडी में हुए चौंकाने वाले खुलासे

Uranium Samples in Breast Milk: पटना की एक स्टडी में चौंकाने वाली बात सामने आई है. वैज्ञानिकों के अनुसार बिहार के कुछ जिलों में स्तनपान कराने वाली महिलाओं के दूध में यूरेनियम पाया गया. हालांकि, यह बच्चों के लिए खतरनाक है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shadma Muskan Updated: Nov 24, 2025 13:07
uranium in breast milk
क्या मां का दूध बच्चे के लिए खतरनाक हो सकता है? Image Credit- Freepik

Breast Milk Uranium Found: बिहार की हवा इतनी खराब हो गई है कि अब इसका असर बच्चों की हेल्थ पर पड़ रहा है. इस बात का खुलासा महावीर कैंसर संस्थान, पटना और एम्स नई दिल्ली की संयुक्त स्टडी में किया गया है. इस स्टडी में 6 राज्यों का सर्वे किया गया है, जिसमें राज्य के छह जिलों भोजपुर, समस्तीपुर, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया और नालंदा आदि शामिल हैं. इसमें स्तनपान कराने वाली 40 माताओं के दूध पर शोध की गई, जिसमें यूरेनियम पाया गया है. वैज्ञानिकों के अनुसार सबसे ज्यादा स्तर खगड़िया में और सबसे कम नालंदा में पाया गया है. हालांकि, यूरेनियम की मात्रा 0 से 5.25 माइक्रोग्राम प्रति लीटर है, जिससे बच्चों को किसी भी तरह का खतरा नहीं हुआ है, लेकिन यह चिंता का विषय है.

इसे भी पढ़ें- केमिकल पाउडर में नहीं बल्कि रसोई में रखी इन चीजों में मिलता है भरपूर प्रोटीन, Acharya Manish ने कहा रोजाना करें इनका सेवन

---विज्ञापन---

स्टडी में क्या पाया गया?

AIIMS के डॉक्टर अशोक शर्मा का कहना है कि कुछ बच्चों में नॉन-कार्सिनोजेनिक रिस्क दिखा, क्योंकि यह मूत्र के जरिए निकल जाता है. स्टडी के मुताबिक, दूध में पाया गया स्तर WHO के मानकों से काफी नीचे है. WHO की सीमा 30 माइक्रोग्राम बताई है, जबकि एक स्टडी के मुताबिक 5.25 माइक्रोग्राम पाया गया है.

क्या बच्चों को नुकसान हो सकता है?

स्टडी के मुताबिक, लंबे वक्त तक यूरेनियम का उच्च स्तर बच्चों की किडनी पर असर डाल सकता है. लेकिन हाल में की गई स्टडी में इसका स्तर बहुत कम है, जिसका हेल्थ पर असर कम होगा. इसलिए आप स्तनपान कम ना करें, क्योंकि बच्चों के लिए स्तनपान ही सबसे सुरक्षित और सर्वोत्तम पोषण है.

---विज्ञापन---

मां के दूध में क्या पाया जाता है?

वैज्ञानिकों के अनुसार मां के दूध में एंटीबॉडी, अच्छे फैट, प्रोटीन, लैक्टोज, विटामिन, एंटीबॉडी या प्रीबायोटिक और स्वस्थ बैक्टीरिया पाए जाते हैं, मगर बिहार में हाल ही में की गई रिसर्च के मुताबिक, मां के दूध में यूरेनियम की मात्रा पाई गई है.

आगे के लिए क्या बताया?

शोधकर्ताओं का कहना है कि आगे भी ऐसी रिसर्च की जाती रहेंगी और अलग-अलग राज्यों में अध्ययन किए जाएंगे ताकि नए तत्वों का पता लगाया जा सके. शोधकर्ता पहले ही आर्सेनिक, लेड और मरकरी जैसे धातुओं पर भी काम कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- बढ़ते प्रदूषण से गले में हो रही है दिक्कत? नहीं ली जा रही सांस, ये देसी पत्ता परेशानी करेगा कम, आज ही आजमाएं

First published on: Nov 24, 2025 01:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.