---विज्ञापन---

हेल्थ

बच्चों को रोजाना खिलाएं ‘पतंजलि का बालप्रश’, इम्यूनिटी के साथ दिमाग भी होगा तेज

Health Tips:अगर आप भी अपने बच्चों के पोषण को लेकर परेशान रहते है, तो बच्चों को खिलाएं पतंजलि का बालप्रश,जो बच्चों को दे पोषण और बनाए अन्दर से मजबूत.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 15, 2025 11:34

Health Tips: बाबा रामदेव की कम्पनी पतंजलि का बाल प्रश जो बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए बनाया गया है. ज्यादातर बच्चे खाना ठीक से नहीं खाते जिससे उनको सही प्रकार से पोषण नहीं मिल पाता जिस वजह से उनका विकास नहीं हो पाता. पतंजलि का यह आयुर्वेदिक टॉनिक, जो अश्वगंधा, आंवला, गिलोय, तुलसी, घी, शहद, ब्राह्मी, शंखपुष्पी, खजूर जैसी जड़ी-बूटियों और अन्य सामग्री से मिलकर बना है जो पोषण से भरपूर होती हैं. जिनसे बच्चों को ताकत मिलती है, दिमाग तेज होता है. इम्यूनिटी बूस्ट होती है. बच्चों को सही पोषण मिलता है. इस टॉनिक में किसी भी प्रकार का कोई प्रिजर्वेटिव नहीं है.

क्या खास है इसमें?

---विज्ञापन---

इसमें मौजूद आयुर्वेदिक तत्व खास है.

अश्वगंधा- इसमें विथेनोलाइ़ड्स होते हैं जिससे शारीरिक शक्ति बढ़ाती है और तनाव कम होता है.

---विज्ञापन---

आंवला- यह विटामिन सी से भरपूर होता है.

गिलोय- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं.

तुलसी- यह विटामिन A,C और K जो आंखों की रोशनी बढ़ाते है.

घी और शहद- इनमें हेल्दी फैटस होते है,जो प्राकृतिक ऊर्जा और मिठास प्रदान करते है.

ब्राह्मी- इसमें बैकोसाइड्स होते हैं बच्चों के मानसिक विकास करने में मदद करती है.

शंखपुष्पी- इसमें अल्कालॅाइड्स होते हैं जो दिमाग की नसों को मजबूत करते हैं.

ये भी पढ़ें-Benefits of Elaichi Water: रोज इलायची का पानी पीने से क्या होगा? एक्सपर्ट से जानिए पीने का सही समय और तरीका

पतंजलि बाल प्रश के फायदे-

  • बच्चों का शरीर को रोज की थकान से बचाता है और स्टैमिना बढ़ाने में मदद करता है.
  • यह टॉनिक बच्चों के दिमाग को मजबूत कर उनकी याददाश्त और एकाग्रता को बढ़ाता है.
  • इससे बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ती है, जिससे सर्दी-खांसी और इन्फेक्शन का खतरा कम होता है.
  • इसमें मौजूद जड़ी-बूटियों बच्चों के विकास में मदद करती है.
  • बच्चों की भूख बढ़ाने में और उनके पाचन को मजबूत करने में मदद करता है.
  • इससे बच्चों की आंखों की रोशनी बढ़ती है.
  • यह हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है.
  • बच्चों की स्किन पर ग्लो लाता है.

कैसे करें इस्तेमाल?

इस टॉनिक को दो चम्मच सुबह या शाम देना है. इसे दूध, गुनगुने पाने और रोटी के साथ भी दे सकते हैं. तीन साल से ऊपर के बच्चों को देना सही है .

ये भी पढे़ं-World Diabetes Day: 99% डायबिटीज के मरीज करते हैं ये 5 गलतियां, डॉक्टर ने कहा शुगर कंट्रोल करना हो जाता है मुश्किल

First published on: Nov 15, 2025 11:34 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.