---विज्ञापन---

बेल का शरबत पीने के हैं कई फायदे! बीमारियां भी रहती हैं दूर

Bael Juice Benefits: बेल खाने में जितना अच्छा लगता है, उतना गर्मियों में इसका शरबत पीने से पेट को काफी आराम मिलता है। इसके अलावा पेट से जुड़ी कई बीमारियां भी दूर होती है, आइए जानें बेल को डाइट में शामिल करने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं।  

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Mar 31, 2024 13:31
Share :
Bael fruit Juice Benefits
बेल के फायदे Image Credit: Freepik

Bael Juice Benefits: गर्मियों का मौसम आ चुका है और इसमें कई तरह की बीमारियां भी आने लगी हैं। कई लोगों को पेट की समस्याओं से जूझना पड़ता है और इसके चलते पूरे दिन परेशान रहते हैं। क्योंकि अक्सर खाने-पीने में की गई जरा सी लापरवाही हेल्थ पर भारी पड़ जाती है और खासतौर पर वो लोग जो बिल्कुल अच्छी डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो नहीं करते हैं। ऐसे लोगों को गर्मियों में अपच, गैस, डायरिया, पेट में गर्मी, एसिडिटी, पेट दर्द और कोई दूसरी समस्याएं होने का बहुत ज्यादा खतरा रहता है।

ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए सबसे पहले पेट को आराम देना चाहिए। इसके साथ ही पेट को ठंडा रखना चाहिए, जिसके लिए  खाने में वो चीजें खाएं, जिनकी तासीर ठंडी रहती है। गर्मियों में बेल का जूस पीने से पेट के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी माना जाता है, क्योंकि बेल की तासीर ठंडी होती है और इसे पीने से पेट की गर्मी दूर होती है।

---विज्ञापन---

ये बीमारियां रहती हैं दूर

बेल का शरबत एक प्राचीन भारतीय आयुर्वेदिक औषधि है जिसके अनेक लाभ माने जाते हैं। यह आपकी सेहत को सुधारने और कई बीमारियों को दूर करने में मदद कर सकता है।

पाचन को सुधारना

---विज्ञापन---

बेल का शरबत पाचन को मजबूत करने में मदद करता है। इसके सेवन से आपके पाचन तंत्र सुधार आता है और पाचन शक्ति बढ़ती है।

जुकाम और सर्दी

बेल का शरबत जुकाम और सर्दी जैसी समस्याओं में लाभकारी हो सकता है।

एंटी वायरस

बेल में पाए जाने वाले विटामिन सी की वजह से यह वायरस को मारने में सहायक होता है।

ब्लड प्रेशर कंट्रोल

बेल का शरबत पीने से आपका बीपी भी कंट्रोल में रहता है।

डायबिटीज को मैनेज करे 

यह ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है और डायबिटीज को मैनेज करने में उपयोगी हो सकता है।

एंटीऑक्सीडेंट्स

बेल का शरबत एंटीऑक्सीडेंट के स्रोत के रूप में कार्य करता है जो आपके शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं।

दिल की सेहत

बेल का शरबत दिल की सेहत को बनाए रखने में मदद कर सकता है और दिल से जुड़ी समस्याओं से बचाव के लिए भी उपयोगी हो सकता है। इसके अलावा, बेल का शरबत एक नेचुरल तरीके से शरीर को हाइड्रेट करता है और शरीर से वेस्ट चीजों को बाहर निकालने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें- सुबह-सुबह क्यों बढ़ता है शुगर लेवल? ऐसे करें कंट्रोल

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Mar 31, 2024 01:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें