---विज्ञापन---

हेल्थ

बच्चे के गाल या होंठों पर Kiss करना सही या नहीं? जानें एक्सपर्ट की राय

Baby Care Mistakes: घर में अगर कोई छोटा बच्चा होता है, तो हर कोई उसे किस करता है। यह प्यार दिखाने का एक तरीका होता है लेकिन शायद आप नहीं जानते होंगे कि ऐसा करना उनकी सेहत के लिए कितना हानिकारक होता है। चलिए आप जानते हैं इस पर एक्सपर्ट क्या कहते हैं।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Mar 5, 2025 14:44
Baby care mistakes
Baby care mistakes

Baby Care Mistakes: बच्चों को चूमना या जिसे हम किस बोलते हैं, यह एक आम प्यार और स्नेह दिखाने का तरीका होता है, लेकिन क्या यह हमेशा सही होता है? जब भी हम बच्चों को किस की बात करते हैं, तो यह जरूरी है कि हम इसके कुछ दुष्प्रभावों को भी जरूर जान लें क्योंकि अनजाने में बड़े लोग या परिवार के अन्य सदस्य भी छोटे बच्चे को बीमारी दे जाते हैं। जैसा कि सभी जानते हैं कि नवजात शिशु का हमें ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखना होता है और उन्हें बीमारियों से बचाने के लिए घर के अंदर बंद रखते हैं, धूल-मिट्टी से बचाते हैं लेकिन Kiss करने की बात पर गौर नहीं करते हैं। चलिए आपको इस पर एक्सपर्ट की राय बताते हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

डॉक्टर अर्पित गुप्ता, जो कि मशहूर पीडियाट्रिशियन हैं, बताते हैं कि किस करना शायद लोगों को अच्छा लगता होगा लेकिन यह छोटे बच्चे के लिए सबसे ज्यादा अनोइंग यानी तकलीफ देने वाली चीज होती है। कई बार माता-पिता को भी बार-बार बच्चे को किस करने से बचना चाहिए क्योंकि चूमने के जरिए वह बच्चों को एक नहीं, कई प्रकार की गंभीर बीमारियों वाले बैक्टीरिया दे जाते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- बवासीर को कैसे दूर भगाएंगी रसोई में छिपी ये चीजें

और क्या बताया?

किस करने को लेकर डॉक्टर कहते हैं कि लोग बच्चे को ज्यादातर गालों और फेस पर किस करते हैं, जो कि सबसे ज्यादा डेंजरस स्पॉट है क्योंकि यहां से इंफेक्शन या जर्म्स आंखों, मुंह और नाक के रास्ते उनके शरीर में जा सकते हैं। इससे सर्दी-जुकाम होना तो एक कॉमन इंफेक्शन है लेकिन कई बार किस करने से बच्चे को ऐसे एंजाइम्स भी मिल जाते हैं, जो कि न्यू बॉर्न बेबी के डाइजेशन को बिगाड़ सकते हैं, उनके ब्लड को इंफेक्टेड कर सकते हैं। साथ ही, अगर किसी को स्किन का इंफेक्शन है, तो किस करने से बच्चे को भी वह इंफेक्शन हो सकता है।

---विज्ञापन---

किसे बिल्कुल नहीं करना चाहिए किस?

डॉक्टर बताते हैं कि घर में आया कोई भी रैंडम इंसान को बेबी को किस नहीं करने देना चाहिए क्योंकि वह अपने साथ और भी कई जर्म्स और बैक्टीरिया को साथ लेकर आया होगा, जो बेबी को ट्रांसफर हो सकता है। अगर पेरेंट्स किस कर रहे हैं, तो फॉरहेड पर किस करना कुछ हद तक ठीक है लेकिन होंठों के आस-पास तो बिल्कुल भी किस नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Heart Health: हार्ट की बीमारी के होते हैं ये 3 शुरुआती संकेत

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Mar 05, 2025 02:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें