Ayushman Arogya Mandir In Delhi: दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के बजाय आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू होने जा रहा है। मोहल्ला क्लीनिक आप सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक स्वास्थ्य योजना थी, जिसमें लोगों को मुफ्त मेडिकल सेवा उपलब्ध करवाई जाती थी। भाजपा ने इसे नए तरीके से पेश करने का फैसला लिया है। सरकार इन क्लीनिक्स को अर्बन आरोग्य आयुष्मान मंदिर में तब्दील करेगी। साथ ही, नगर निगम डिस्पेंसरियों को भी अर्बन आरोग्य मंदिर में शामिल किया जाएगा। आइए जानते हैं आरोग्य मंदिर के बारे में कुछ नई बातें।
ये भी पढ़ें- बवासीर को कैसे दूर भगाएंगी रसोई में छिपी ये चीजें
क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
आयुष्मान आरोग्य मंदिर में गर्भावस्था और शिशु जन्म देखभाल, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, बाल स्वास्थ्य एवं किशोरावस्था स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन, गर्भ निरोधक सेवाएं एवं अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल, संचारी रोगों का प्रबंधन, नॉन कम्युनिकेबल डिजीज की स्क्रीनिंग और ओपीडी जैसी सेवाएं मिलेंगी। वहीं, मोहल्ला क्लीनिक में बुखार, दस्त, स्किन और सांस संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता दी जाती थी।
आरोग्य मंदिर के अधीक्षक क्या बोलें?
यूपी के बर्डपुर इलाके के सिद्धार्थनगर में आरोग्य मंदिर के अधीक्षक डॉक्टर सुबोधचंद बताते हैं कि आरोग्य मंदिर की शुरुआत होने के बाद से सीएससी, पीएससी और ओपीडी से जुड़े कार्यों को करने में सहायता मिली है। साथ ही, हम लोग हर प्रकार के कम्यूनिकेबल डिजीज, वाटर डिजीज और वायरल संक्रमणों का इलाज जमीनी स्तर पर ही कर लेते हैं। आरोग्य मंदिर की मदद से लोगों को अपने घर के निकट ही मेडिकल सुविधा मिल रही है। यहां लोगों को गंभीर बीमारियों के बारे में शुरुआती जांचों जैसे हाइपरटेंशन, शुगर से लेकर कैंसर तक की स्क्रीनिंग उपलब्ध करवाई जाती है। इसके साथ-साथ मरीजों को आगे के उपचार के लिए सरकारी अस्पतालों और डॉक्टरों के लिए रेफर भी किया जाता है।
दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की तस्वीर बदलकर आरोग्य मंदिर होने वाली है। यहां आपको मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।#delhibjp #BJP #arogyamandir pic.twitter.com/Rz5LIJIfl5
— Namrata Mohanty (@namrata0105_m) March 6, 2025
दवाओं की भी सुविधा
आरोग्य मंदिर में गर्भावस्था से जुड़ी सभी प्रकार की सेवाएं गर्भवती महिला और जन्म के बाद शिशु और माता, दोनों को दी जाती हैं। हर बुधवार को टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। साथ ही, सेंटर में आयरन, कैल्शियम जैसी दवाएं भी लोगों को प्रोवाइड की जाती हैं। आरोग्य मंदिर में डिलीवरी करवाने की भी सुविधा दी जाती है। इमरजेंसी स्थिति को हैंडल करने के लिए भी स्पेशल टीम मौजूद है।
ये भी पढ़ें- Heart Health: हार्ट की बीमारी के होते हैं ये 3 शुरुआती संकेत
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।