---विज्ञापन---

त्योहार की थकान से राहत पाने के लिए ट्राई करें ये 5 आसान उपाय, जरूर मिलेगा रिलैक्स!

After Festival Health Tips: त्योहारों के मौसम में अक्सर घर को सजाने से लेकर शानदार भोजन पकाने तक की तैयारी में लंबा समय लग जाता है और कड़ी मेहनत लगती है। इन टिप्स की मदद से खुद को करें रिलैक्स।

Edited By : Namrata Mohanty | Updated: Nov 1, 2024 13:17
Share :

After Festival Health Tips: त्योहारों का मौसम खुशी और उत्सव से भरा होता है। दिवाली तो देश का सबसे बड़ा त्योहार है, इस पर्व की तैयारी में लोग 1 महीने पहले से ही लग जाते हैं। दीपावली के लिए लोग घर की जमकर सफाई करते हैं, घंटो मार्केट में शॉपिंग करते है, फेस्टिवल के लिए तरह-तरह केव्यंजन पकाते हैं तो कुछ लोग दोस्तों व परिवारजनों से मिलने बाहर भी जाते हैं। ऐसे में शरीर का थकना बड़ी बात नहीं है। इन दिनों में जितने जोरों-शोरों से काम किया जाता है, लोग उतना रेस्ट नहीं कर पाते हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ आसान टिप्स लाए हैं, जिन्हें आप आफ्टर फेस्टिवल फॉलो कर रिलैक्स पा सकते हैं।

After फेस्टिवल टिप्स से दूर होगी थकान

1. आराम और नींद सबसे जरूरी

---विज्ञापन---

थकान को दूर करने का सबसे सरल उपाय है पर्याप्त आराम और नींद लेना है। त्योहारों के दौरान, शोरगुल और गतिविधियों के कारण नींद पूरी नहीं हो पाती है। इसलिए अब आप कोशिश करें कि कुछ दिनों तक 8 से 9 घंटों की नींद जरूर लें ताकि त्योहार की तैयारियों से होने वाली थकान से आपको राहत मिले, साथ ही इससे बॉडी पेन भी कम होगा।

ये भी पढ़ें- दिवाली पर मिठाइयों से न करें परहेज, इन 5 हेल्थ टिप्स को करें फॉलो, मजबूत होगी इम्यूनिटी!

---विज्ञापन---

2. हाइड्रेशन

कोई भी त्योहार हो, हम मिठाई और फास्ट फूड का सेवन करते ही हैं। लेकिन वहीं, दूसरी तरफ पानी पीना भूल जाते हैं। शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए पर्याप्त पानी पिएं। इससे आपकी ऊर्जा बनी रहेगी और थकान कम होगी। आप ताजे फलों का रस या नींबू पानी भी पी सकते हैं। शरीर में हाइड्रेशन सबसे ज्यादा जरूरी है क्योंकि पानी की कमी होने से स्ट्रेस के साथ-साथ बीमारियां भी बढ़ती है।

3. योग

थकान को दूर करने के लिए हल्की एक्सरसाइज या योग करना फायदेमंद हो सकता है। यह आपके शरीर को रिलैक्स करने में मदद करेगा और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाएगा। सुबह-सुबह कुछ मिनट योगासन करें या फिर 30 मिनट की वॉक पर जाएं।

4. संतुलित आहार

त्योहारों के दौरान भारी और तला-भुना भोजन करने से थकान बढ़ सकती है। संतुलित आहार लेना बेहद महत्वपूर्ण है। हरी सब्जियां, फल, और प्रोटीन युक्त फूड्स जैसे दालें और नट्स शामिल करें। यह आपको एनर्जी प्रदान करेंगे और आपको फिट रखेंगे।

Photo Credit- Meta AI

5. मेंटल स्ट्रेस कम करें

हालांकि, त्योहार खुशियां लाता है लेकिन उसकी तैयारियां साथ में स्ट्रेस भी लेकर आती है। थकान को दूर करने के लिए मानसिक शांति भी आवश्यक है। इसके लिए आप ध्यान या प्राणायाम कर सकते हैं, इससे मन और शरीर दोनों को शांति मिलती है। आप अपना पसंदीदा संगीत सुन सकते हैं या किताब पढ़ सकते हैं, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा और तनाव भी कम होगा।

ये भी पढ़ें- कब्ज भी बन सकती है हार्ट अटैक की वजह, स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Nov 01, 2024 01:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें