---विज्ञापन---

हेल्थ

Healthy Weight Loss tips: ये 8 वेट लॉस टिप्स अपनाएं और महीने भर में दिखेगा फर्क

आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपना वजन कम करना चाहते हैं, जिसके लिए लोग जिम से लेकर डाइट तक को फॉलो करते हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं, तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी टिप्स के बारे में जिन्हें आप अपना सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 11, 2025 15:08

Healthy Weight Loss tips: वजन कम करना कोई जादू नहीं है, बल्कि यह एक संयमित जीवनशैली, संतुलित आहार और नियमित व्यायाम पर आधारित होता है। बहुत से लोग जल्दी वजन घटाने के लिए क्रैश डाइट या गलत तरीकों का सहारा लेते हैं, जो शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आप सच में हेल्दी और फिट रहना चाहते हैं, तो आपको धैर्य के साथ कुछ सही आदतें अपनानी होंगी, जो न सिर्फ वजन घटाएंगी, बल्कि आपकी ओवरऑल सेहत को भी बेहतर बनाएंगी। तो आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।

रोज एक खीरा खाएं

खीरा फाइबर और पानी से भरपूर होता है। यह पेट को लंबे समय तक भरा महसूस कराता है और इसकी कैलोरी भी कम होती है।

---विज्ञापन---

रोज 9 गिलास पानी पिएं

यह शरीर को डिटॉक्स करता है, मेटाबॉलिज्म को बेहतर करता है, भूख को कंट्रोल करता है और फैट बर्निंग में मदद करता है।

रोज 1 किलोमीटर पैदल चलें

हल्की-फुल्की वॉक शरीर को एक्टिव रखती है और धीरे-धीरे कैलोरी बर्न करती है। यह हार्ट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Health Care: एक बार खाना और वो भी उबला, विनम्र सागर ने बताए जैन डाइट का चौंकाने वाला राज

9 घंटे की नींद लें

नींद की कमी से हार्मोन असंतुलित होते हैं, जिससे वजन बढ़ सकता है। पर्याप्त नींद वजन घटाने में मदद करती है।

Image Source Freepik

डिटॉक्स वॉटर पिएं

सुबह अदरक, हल्दी और नींबू वाला डिटॉक्स वॉटर पीने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है और फैट तेजी से बर्न होता है।

मीठे से दूरी बनाएं

शुगर शरीर में फैट के रूप में स्टोर होती है। केक, मिठाइयों और कोल्ड ड्रिंक्स से दूरी बनाना जरूरी है।

हरी सब्जियां और प्रोटीन लें

फाइबर से भरपूर सब्जियां और प्रोटीन वजन घटाने में सहायक होते हैं। यह मसल्स बनाने में भी मदद करता है।

रोजाना ग्रीन टी पिएं

ग्रीन टी में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो फैट बर्निंग को तेज करते हैं। दिन में 1–2 कप पीना फायदेमंद होता है।

ये भी पढ़ें- Health Tips: 5 लीटर पानी पीने के बाद भी हाइड्रेशन की कमी? एक्सपर्ट से जानें कारण

First published on: Aug 11, 2025 03:05 PM

संबंधित खबरें